पहलगांव मे हुए आतंकी हमले पर लंज में लोगो ने निकाली आक्रोश रैली ,फुंका पाकिस्तान का पुतला। - Smachar

Header Ads

Breaking News

पहलगांव मे हुए आतंकी हमले पर लंज में लोगो ने निकाली आक्रोश रैली ,फुंका पाकिस्तान का पुतला।

पहलगांव मे हुए आतंकी हमले पर लंज में लोगो ने निकाली आक्रोश रैली ,फुंका पाकिस्तान का पुतला। 


शाहपुर : जनक पटियाल  /

 श्रीनगर के पहलगांव मे हुए नरसंहार की ज्वाला पुरे देश भड़क उठी है इसी के साथ प्रदेश और जिला भी इस नर संहार की ज्वाला मे तपा हुआ है । आज शाहपुर के चंगर क्षेत्र लंज में लंज व्यापार मंडल,चंगर संघर्ष समिति,दशहरा कमेटी लंज,विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस व स्थानीय लोगों व महिलाओं ने लंज में आक्रोश रैली निकाली। रोष के चलते लंज बाजार एक घण्टे के लिए बंद रखा गया। रैली में पाकिस्तान मुर्दावाद ,देश के गद्दारों को गोली मारो सालो को के नारों की अबाज क्षेत्र मे गुंजती रही । लंज मुख्य चौक पर पाकिस्तान का पुतला जला कर रोष व्यक्त किया गया।

 वहीं व्यापार मंडल लंज के प्रधान नसीब राणा ने कहा कि जो श्रीनगर के पहलगांव मे निहत्थे पर्यटकों को मार्ज गया उसका वदला लिया जाए उन्होंने कहा कि हर वार श्रीनागर मे इस तरहा के हादसे होने का कारण अब भारत को मुहतोड़ जवाब देना होगा । उन्होंने प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान को इस आतंकी हमले का मुँह तोड़ जवाब देना होगा ।  

 जन्म सिंह गुलेरिया अध्यक्ष ,चंगर संघर्ष समिति ने कहा कि आज लंज वजार मे लोगों व दुकानदारो के सहयोग से आक्रोश रैली निकाली गई है व पुतला जलाया गया है । उन्होंने कहा कि इस नर संहार पर लोगो मे भारी रोष है । उन्होंने कहा कि उन्हें पुरा विश्वास की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मुद्दे पर पाकिस्तान के कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




कोई टिप्पणी नहीं