शिक्षा मंत्री ने जागा माता मंदिर धार में आयोजित पूजन में की शिरकत
शिक्षा मंत्री ने जागा माता मंदिर धार में आयोजित पूजन में की शिरकत
युवाओं से अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहने का किया आवाहन
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के तहत अपनी गृह पंचायत धार के जागा माता मंदिर धार में आयोजित पूजन में पहुंचकर देवी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जागा माता धार उनके गाँव की अधिष्ठात्री देवी हैं और इस धार्मिक आयोजन में भाग ले पाने पर वह खुद को भाग्यशाली मानते है। उन्होंने कहा कि हमारी देव परम्पराएं हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग हैं और आज के आधुनिक दौर में यह आवश्यक है कि हम सभी अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक परम्पराओं से जुड़े रहें।
रोहित ठाकुर ने स्थानीय लोगों को इस आयोजन पर बधाई दी और विशेषकर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी देव संस्कृति हमें एकजुट होकर रहना सिखाती है और आपसी सदभाव व परस्पर प्रेम की भावना इसका एक अभिन्न अंग है। इसलिए युवा अधिक से अधिक अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहें और नशे से हमेशा दूर रहे।
निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण
इस अवसर पर उन्होंने 50 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरिक्षण भी किया। गौरतलब है कि इस भवन का निर्माण कार्य बहुत ही कम समय में लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है जिस पर 42 लाख रूपये व्यय हो चुके हैं। उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण से जुड़े सभी लोगों को शीघ्र से शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने गाँव के अन्य विकास कार्यों में भी निरंतर सहयोग देने की बात भी कही।
इस अवसर पर धार गांव और आसपास के क्षेत्र से लगभग 800 लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं