चलवाड़ा के छात्र अभय राणा ने उत्तीर्ण की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा - Smachar

Header Ads

Breaking News

चलवाड़ा के छात्र अभय राणा ने उत्तीर्ण की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा

 ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के छात्र अभय राणा ने उत्तीर्ण की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा


भरमाड़ : राजेश कतनौरिया /
बड़े ही प्रसन्नता और हर्षोल्लास की बात है कि तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के कक्षा बाहरवी के छात्र अभय राणा ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा उत्तीर्ण की है विद्यालय एवं माता पिता के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि अभय राणा ने पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और इलाके एवं अपने माता पिता का नाम रौशन किया है इस उपलक्ष्य पर विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा चेयरमैन वरिंद्र नरियाल ने अभय राणा को मिठाई खिला कर बधाई देते हुए कहा कि अभय राणा होनहार मेहनती छात्र है जिसने अपने कठिन परिश्रम और मेहनत और लगन से इस उपलब्धि को हासिल किया है। अभय राणा के माता पिता को भी विद्यालय बुला कर बधाई दी है । पिता का नाम संदीप सिंह व माता दिनेश प्रभा जो एक निजी स्कूल में कार्यरत और पिता अपना निजी कारोबार करते हैं । अभय राणा के माता पिता ने कहा कि यह सारी उपलब्धि का श्रेय अभय राणा के विद्यालय के अध्यापकों के कठिन परिश्रम और मेहनत का परिणाम है जिन्होंने अपने मार्गदर्शन से अभय ने यह मुकाम हासिल किया है उन्होंने प्रधानाचार्य राकेश राणा और विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया इस अवसर पर विद्यालय में खुशी की लहर है 

कोई टिप्पणी नहीं