पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर ज्वाली सिविल अस्पताल में दी भाववहीन श्रृद्धांजलि - Smachar

Header Ads

Breaking News

पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर ज्वाली सिविल अस्पताल में दी भाववहीन श्रृद्धांजलि

पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर ज्वाली सिविल अस्पताल में दी भाववहीन श्रृद्धांजलि 


जवाली : दीपक शर्मा /

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 निहत्थे लोगों को मारे जाने वाले लोगों की आत्मा की शांति हेतु शनिवार को सिविल अस्पताल जवाली के समस्त स्टाफ ने डॉ आशुतोष के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखा कर श्रद्धांजलि दी।। अस्पताल के समस्त स्टाफ ने बहुत ही भावुक होते हुए इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा कि ऐसे आतंकी जो धर्म पूछ कर निहत्थे लोगों को मारा इसे आतंकियों को लाल चौक पर लटका कर फांसी की सजा देनी चाहिए।। इस अवसर पर डॉ मीना, डॉ शिवाली, वार्ड सिस्टर सुदर्शना, अनुराधा, सरिता, चीफ फार्मेसी ऑफिसर संदेश, भारत भूषण, अंजलि, रविन्द्र, अरुणा, शालिनी, रीना, आशा, अंजू, सपना, उर्मिला आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं