ज्वाली विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत भरमाड़ के उपप्रधान रवि कुमार महंत पिछले कल टांडा मैडिकल कालेज में हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत भरमाड़ के उपप्रधान रवि कुमार महंत पिछले कल टांडा मैडिकल कालेज में हुई मौत

 ज्वाली विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत भरमाड़ के उपप्रधान रवि कुमार महंत पिछले कल टांडा मैडिकल कालेज में हुई मौत


ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ के उपप्रधान रवि कुमार महंत पिछले कल टांडा मैडिकल कालेज कांगड़ा मैं ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी ! जैसे ही उपप्रधान रवि कुमार महंत का पार्थिक शव जव घर पहुंचा तो भरमाड़ पंचायत बासियों सहित सैकड़ों लोग रवि कुमार के घर मौजूद थे ! हर किसी कि आंखों मैं आंसू थे ! कुछ लोग रवि कुमार के परिवार को हौंसला दे रहे थे ! भीड़ इतनी थी कि घर मैं लोगों को बैठने के लिए जगह कम हो गई और‌ कुछ लोग उधर उधर वैठे हुए थे ! रवि कुमार महंत बहुत ही मिलनसार और मृद भाषा का व्यक्ति था ! पंचायत मैं कयी लोगों के काम अपनी जेब खर्च से करवायें है ! इसलिए पंचायत मैं हर कोई व्यक्ति रवि कुमार को सलाम करतें थे ! आज उसकी शव यात्रा मैं सैंकडों लोगों नै भाग लिया ! रवि कुमार भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता थे ! रवि कुमार नै पंचायत मैं पहली बार ही उपप्रधान के पद पर चुनाव लडा़ था ! और काफी मतों से जीत दर्ज करके उपप्रधान वने थे ! इस मौके पर ज्वाली भाजपा के पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ठाकुर , भाजपा प्रत्याशी संजय गुलेरिया , पंचायत प्रधान सुशील कुमार , पंचायत सदस्य करनैल सिंह , पंचायत सदस्य पवन कुमार , पंचायत सदस्य रमेश कुमार , भरमाड़ व्यापार मंडल के प्रधान विजय कुमार शर्मा , भरमाड़ पंचायत के सचिव रविन्द्र गुलेरिया , पूर्व उप प्रधान मुलख राज चौधरी , पूर्व उप प्रधान राम लुभाया ,बीडीसी सदस्य कैलाश भारती, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील कुमार डिंपल, भरमाड़ वार्ड के जिला परिषद सदस्य सुखविंदर सिंह धीमान , हरनोटा पंचायत के उपप्रधान रफीक मुहम्मद संजू, टकोली घिरथां पंचायत के प्रधान लक्की रिहालीया , सिद्धपुर - घाड़ पंचायत के उप प्रधान महेश चमंबियाल , मैरा पंचायत के प्रधान प्रेम कुमार , मैरा पंचायत के वीडीसी सदस्य मोहणी चौधरी , ढसोली पंचायत के समाजसेवी सुशील कुमार खट्टा सहित सैकड़ों लोगों नै उपप्रधान रवि कुमार महंत को श्रद्धांजलि अर्पित की ! ज्वाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !

कोई टिप्पणी नहीं