सुगाल के शुभम ने आग से फसल बचाने का ज्वाली अग्नि शमन विभाग का किया आभार
सुगाल के शुभम ने आग से फसल बचाने का ज्वाली अग्नि शमन विभाग का किया आभार
भरमाड़ : राजेश कतनौरिया /
उप मंडल जवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरमाड़ के गांव सुगाल शुभम कुमार के खेतों में तकरीबन 1:00 बजे गेहूं से पक्की फसल को अचानक आग लग गई। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को पता चलते ही जवाली अग्निशमन विभाग को दी गई। वहीं अग्निशमन के कर्मचारियों फायर मेन भूपेंद्र सिंह , होमगार्ड बलदेव सिंह, चालक बिक्रम सिंह को जानकारी मिलते ही वे गांव सुगाल तुरंत पहुंचे और खेतों में लगी आग को स्थानीय लोगों की मदद से बुझाने में लग गए काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया । जानकारी के मुताबिक लगभग 80 हजार गेहूं की फसल को बचाया गया । फिर भी लगभग पांच हजार की गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। बही अगर अग्नि शमन विभाग मौके पर नहीं पहुंचता तो एक गरीब परिवार को ऐसी घटना का सामना करते हुए इससे भी यादा नुक्सान हो सकता था। लेकिन अग्निशमन विभाग ज्वाली ने पुरी फसल को बचा लिया।जिसका शुभम कुमार ने अग्नि सनम अग्निशमन विभाग का आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं