पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत जवाली पुलिस द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत जवाली पुलिस द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

 पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत जवाली पुलिस द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।


ज्वाली : रतिक्ष कुमार /

 पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत जवाली पुलिस द्वारा आज ज्वाली जसूर रोड भनेई गांव में यातायात जागरूकता अभियान के तहत डा कुलतार सिंह धीमान की देखरेख में वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 62 वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई ।जिसमें खासतौर पर कॉलर ब्लाइंडनेस व दूर की नजर की जांच पर विशेष ध्यान दिया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रीतम जारियाल ने बताया कि ऐसे नेत्र जांच कैंप भविष्य में भी लगाए जाते रहेंगे ।उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे समय समय पर नेत्र विषयज्ञ से अपनी आंखों की जांच करवाते रहें।ताकि भविष्य में कोई अनहोनी का शिकार न हो

कोई टिप्पणी नहीं