श्रीनगर पहलगाम नृशंस स्थल पर मृतकों के नाम से यादगार स्मारक बनाने की मांग : राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्रीनगर पहलगाम नृशंस स्थल पर मृतकों के नाम से यादगार स्मारक बनाने की मांग : राणा

श्रीनगर पहलगाम नृशंस स्थल पर मृतकों के नाम से यादगार स्मारक बनाने की मांग : राणा


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ ने श्रीनगर पहलगाम नृशंस में वे मौत मारे गए टूरिस्टों की अमिट यादगार में श्रीनगर पहलगाम घटनास्थल पर यादगार स्मारक बनाए जाने की मांग केंद्र एवं जे एंड के सरकार करते हुए कहा श्रीनगर पहलगाम में भिन्न भिन्न राज्यों से आए सम्मानित टूरिस्ट्स जिस जगह पर हैवानियत सोच रखने वाले दरिंदों द्वारा एक साथ बहुत ही वेरहमी से चुन चुन कर गोलीयों से भून दिए गए हैं उस जगह पर इन वे मौत मारे गए वे गुनाहों के नाम पर घटना स्थल पर यादगार स्मारक का निर्माण करवाया जाए ताकि आगामी युगों युगों तक श्रीनगर पहलगाम आने वाले टूरिस्टों द्वारा इन वे मौत एवं वेरहमी से मृत्तक दिवंगत आत्माओं को नमन् करते हुए याद किया जाता रहे। राणा ने कहा कि नृशंस में मारे गए टूरिस्ट श्रीनगर जैसे संवेदनशील राज्य के टूरिस्ट नहीं बल्कि श्रीनगर की शांति केलिए बहुत बड़े प्रतीक एवं शांति दूत भी थे । लेकिन श्रीनगर की शांति को देखकर तिलमिलाए देशद्रोहियों ने श्रीनगर की शांति को भंग करने के इरादे से ही इस नृशंस को अंजाम दिया है जो इन देशद्रोहियों और पाकिस्तान में बैठे इनके हुकमरानों को इनके घटिया मानसिकता के एवज़ में इन्ही की सोच के अधार पर भारत के हुकमरानों एवं सेना द्वारा सबक सिखाना चाहिए ताकि नृशंस में मारे गए मृतकों की दिवंगत आत्माओं एवं मृतकों के परिजनों को शांति मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं