पदम पुरस्कार के लिये खिलाड़ियों के नामांकन आमंत्रित - Smachar

Header Ads

Breaking News

पदम पुरस्कार के लिये खिलाड़ियों के नामांकन आमंत्रित

 पदम पुरस्कार के लिये खिलाड़ियों के नामांकन आमंत्रित


कुल्लू, गृह मंत्रालय भारत सरकार ने पदम पुरस्कार-2026 के नामांकन हेतु खिलाड़ियों के नामांकन आमंत्रित किये हैं। 

    ज़िला युवा सेवायें एवं खेल अधिकारी कुल्लू कविता ठाकुर ने बताया कि युवा सेवा एवं खेल निदेशालय हिमाचल प्रदेश द्वारा पदम पुरस्कार-2026 के लिए योग्य खिलाडियों के नामांकन खिलाड़ियों की उपलब्धियों सहित भेजने का निर्देश दिया है। 


    कविता ठाकुर ने ज़िला के खिलाडियों से अनुरोध किया है कि 15 मई 2025 तक योग्य खिलाडियों के नामांकन, उनकी उपलब्धियों सहित ज़िला युवा सेवायें एवं खेल अधिकारी कार्यालय कुल्लू में प्रेषित कर सकते हैं। ताकि समय रहते निदेशालय युवा सेवा एवं खेल विभाग हि० प्र० नामांकन भेजे जा 

सकें।

कोई टिप्पणी नहीं