नगरोटा बगवां में पुलिस ने पंजाब के दो युवकों से किया चिट्टा बरामद
नगरोटा बगवां में पुलिस ने पंजाब के दो युवकों से किया चिट्टा बरामद
पुलिस थाना नगरोटा बगवां के अन्तर्गत मलां चौक में गाड़ी नम्बर PB46AD-6218 से 22 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ है। इस संदर्भ गाड़ी में सवार गाड़ी चालक प्रिंस पाल निवासी गली नं. 04, फतेहचक तहसील व जिला तरनतारन (पंजाब) व साथ बैठे हरनूर तुली निवासी बार्ड नं. 18 मकान नं. 11/16 गली डॉक्टर परमात्मा सिंह वाली मोहल्ला जसेबाला तहसील जिला तरनतारन ( पंजाब) के खिलाफ अभियोग जेर धारा 21 व 29-61-85 स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं