जिला सैनिक कल्याण बिभाग धर्मशाला द्बारा फतेहपुर में लगाया गया सहायता कैम्प, - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला सैनिक कल्याण बिभाग धर्मशाला द्बारा फतेहपुर में लगाया गया सहायता कैम्प,

 जिला सैनिक कल्याण बिभाग धर्मशाला द्बारा फतेहपुर में लगाया गया सहायता कैम्प,

एक्स सर्विस मैन व बीर नारियो की समस्या का किया समाधान 


फतेहपुर :  बलजीत ठाकुर  /

आपको बता दें जिला सैनिक कल्याण बिभाग धर्मशाला द्बारा सोमवार को रेस्ट हाऊस फतेहपुर मैन एक दिवसीय सहायता लगाया गया.

जिसमे एक्स सर्विस मैन ब बीर नारियों की समस्याओं का समाधान किया गया.

इसी बिषय पर दोपहर बाद एक बजे जिला सैनिक कल्याण बिभाग की तरफ से पहुंचे अधिकारी बलबान से ने बताया सहायता कैम्प दौरान एक्स सर्विस मैन ब बीर नारियों के स्पर्श सबंधित, ईसीएचएस सबंधित ब अन्य किसी भी तरह की कागजात सबंधी समस्याओ के हल के लिए जागरूक करने के साथ ही समाधान भी किया गया..

उन्होने कहा जिला सैनिक कल्याण बिभाग की तरफ से अब तहसील स्तर पर सहायता कैम्प लगाए जा रहे है तों वहीं नूरपुर स्थित सैनिक कल्याण बिभाग के रेस्ट हॉउस में हर शनिबार को सहायता कैम्प लगाया जा रहा है .

जिसमे एक्स सर्विस मैन व बीर नारियां पहुंचकर काजगात सबंधी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

इस मौक़े पर कैप्टन हरी सिंह, कैप्टन जीत शर्मा सहित अन्य एक्स सर्विस मैन व बीर नारियां भी उपस्थित रही.

कोई टिप्पणी नहीं