ज्वाली की राजनीति में फिर से सक्रिय हुए नीरज भारती ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सबोधित करते हुए कहा कि इसते पहले ना बापू सुना दा था ना सुकखू सुना दा था
ज्वाली की राजनीति में फिर से सक्रिय हुए नीरज भारती ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सबोधित करते हुए कहा कि इसते पहले ना बापू सुना दा था ना सुकखू सुना दा था
ज्वाली में की राजनीति में फिर से सक्रिय हुए नीरज भारती ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सबोधित करते हुए कहा कि इसते पहले ना बापू सुना दा था ना सुकखू सुना दा था
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
भारती ने कहा की अब अढ़ाई बर्ष सरकार के बचे हैं, जिसमें कार्यकर्ताओं का काम करवाने की पूरी कोशिश करूंगा और अगर जनता के काम नहीं होंगे तो इसके लिए संघर्ष भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटूंगा।
बैठक में इससे पहले ज्यादातर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नीरज भारती को सक्रिय राजनीति में भाग लेने के लिए कहा, जिस पर भारती ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि क्या करदा इससे पहले ना बापू सुना दा था ना सुक्खू सुना दा था।
उन्होंने कहा की नगरोटा सूरियां से विकासखंड कार्यालय को ज्वाली में शिफ्ट नहीं किया जाएगा और अगर ऐसा कोई निर्णय भविष्य में सरकार लेती है तो स्थानीय जनता के साथ धरने पर सबसे पहले बैठूंगा।
नीरज भारती ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के लोगों के हक का पैसा नहीं दे रहा है और कई योजनाओं में काम विधायक प्राथमिकता में डालकर केंद्र से मंजूर होते हैं। भाजपा के लोग उन योजनाओं का श्रेय केंद्र की योजना को बोलकर लेने का प्रयास करते हैं जबकि यह जनता का टैक्स का पैसा है जो घूमकर केंद्र से प्रदेश में खर्च होता है।
उन्होंने भाजपा से सवाल पूछा कि अब जितने भी नए काम ज्वाली में केंद्र की योजनाओं से शुरू हुए हैं वह काम पूर्व विधायक और चेयरमैन ने क्यों नहीं करवाए।
कोई टिप्पणी नहीं