सुलयाली की तनिषा ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल रोशन किया नूरपूर का नाम । - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुलयाली की तनिषा ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल रोशन किया नूरपूर का नाम ।


संजीव महाजन

नूरपूर


सुलयाली की तनिषा ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल रोशन किया नूरपूर का नाम ।




नूरपूर ब्लाक की सुलयाली पंचायत के गांव कछालू की रहने वाली तनिषा देवी सुपुत्री चमन लाल ने अपनी और अपने कोच की मेहनत से कुश्ती में बड़ा कमाल दिखाया । तनिषा ने कुछ दिन पहले हुए लड़कों व लड़कियों की राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता जिसका आयोजन मंडी के कन्सा चौक अखाड़ा जिला मंडी में हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा करवाई प्रतियोगिता में 38 किलो कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता ।  तनिषा ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने अखाड़े के कोचों , मां-बाप , गांव अपनी पाठशाला के  साथ साथ नूरपूर का नाम भी रोशन किया  । तनिषा की इस जीत के बाद नैशनल प्रतियोगिता के लिए सलेक्शन हुई है जो प्रतियोगिता 16-17अप्रैल को अयोध्या , गोण्डा उत्तर प्रदेश मे होने जा रही है ।

 तनिषा देवी अखाड़ा देवभराडी पंचायत लोहारपुरा में प्रैक्टिस करके कुश्ती के गुर सीख रही हैं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली में प्लस टू की छात्रा है तनिषा देवी के पिता चमन लाल मेहनत मजदूरी करते हैं और माता जी एक गृहिणी है

 तनिषा देवी  ने कहा कि मुझे बचपन से कुश्ती का शौक है मैं पहले भी कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी हूं और मैं एक दिन अपनी मेहनत से प्रदेश के साथ साथ देश का नाम भी रोशन करना चाहती हूं अगर हमें बढ़ाई सुविधाएं या सरकार की तरफ से कोई मदद मिल सके ।


कोच सुनील जसबाल ने कहा कि मै सेना से रिटायर फौजी हूं और मैंने रिटायरमेंट के बाद बच्चों और युवाओं की हिंदोस्तान की पुरानी खेल को गांव में बढ़ावा देने तथा बच्चों और युवाओं की खेलों की ओर रुचि बढाने के लिए एक कुश्ती का अखाड़ा बनाया है जिसमें मैं गांव व आसपास के बच्चों व युवाओं को कुश्ती के गुर सिखा रहा हूं मेरे साथ गांव के ही कुछ साथी मुझे इस काम में बहुत सहयोग कर रहे हैं जिसमें बलविंदर सिंह जोनू का सहयोग बहुत ज्यादा है क्योंकि बलविंदर सिंह जोनू खुद भी एक रेसलर है और दूर दूर कई कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं हमारी हिमाचल प्रदेश सरकार व प्रशासन से गुजारिश है कि अगर इन गांवों के बच्चों व युवाओं को अगर खेल खेलने सम्बंधित सुविधाएं मुहैया करवाई जाए तो गांव लेवल पर  कई बेहतरीन खिलाड़ी तराशे जा सकते हैं जो देश का नाम रौशन कर सकते हैं


प्रधानाचार्य वरिन्द्र गुलेरिया ने कहा कि तनिषा देवी प्लस टू की छात्रा है यह बेटी बहुत होनहार है हमें बहुत खुशी और  गर्व है कि यह हमारे स्कूल की  छात्रा है तनिषा ने पहले भी कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं हम तनिषा देवी ,इनके माता-पिता तथा इनके कोच को जीत की बधाई देना चाहते हैं और तनिषा भविष्य में ऊंचाईओ को छुती रहे इसकी कमान करते हैं

कोई टिप्पणी नहीं