बिना पेशन से छेड़छाड़ करुणामूलक नौकरियां हो बहाल :अजय कुमार अध्यक्ष करुणामूलक संघ
बिना पेशन से छेड़छाड़ करुणामूलक नौकरियां हो बहाल :अजय कुमार अध्यक्ष करुणामूलक संघ
जवाली🙏
करुणामूलक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को कैबिनेट मिनिस्टर चंद्र कुमार से मिलने उनके गृह क्षेत्र( ज्बाली ) में परिवार सहित पहुंचे व करुणामूलक नौकरी बहाली का एजेंडा उनके समक्ष रखा
करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि संघ निरंतर करुणामूलक परिवारों की हित की आवाज उठाता आया है !
संघ पूर्व सरकार के समय भी 432 दिन का क्रमिक भूख हड़ताल शिमला में कालीबाड़ी मंदिर के समीप एक वर्षा शालिका में कर चुका है जिसके चलते कुछ एक करुणामूलक परिवारों को रोजगार मिला लेकिन कुछ एक परिवार सरकार की गलत नीतियों के कारण आज भी करुणामूलक नौकरी से वंचित रहे !
प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि सरकार बिना पैशन से छेड़छाड़ किए बिना करुणामूलक नौकरिया बहाल करें क्योंकि जब किसी सरकारी कर्मचारी की मृत्यु होती है तो उसके परिवार से कोई एक सदस्य करुणामूलक नौकरी के लिए आवेदन करता है तो उस परिवार की पेंशन एक तिहाई हो जाती है वहीं आगामी कैबिनेट में पॉलिसी संशोधन किया जाए 5 लाख आय सीमा निर्धारित की जाए जिसमें एक व्यक्ति सालाना आय शर्त को हटाया जाए क्लास-सी व क्लास-डी में 5% कोटे की शर्त को हमेशा के लिए हटा दिया जाए | तथा योग्यता के अनुसार क्लास-सी व क्लास-डी के सभी श्रेणियों (टेक्निकल व नॉन टेक्निकल) के सभी पदों में नोकरियां दी जाए
बाईट अजय कुमार प्रदेश अध्यक्ष करुणामूलक संघ
कोई टिप्पणी नहीं