कोटला पुलिस टीम द्वारा सुबह गुप्त सूचना के आधार पर 7.68 ग्राम हेरोइन/चिट्टा किया बरामद
कोटला पुलिस टीम द्वारा सुबह गुप्त सूचना के आधार पर 7.68 ग्राम हेरोइन/चिट्टा किया बरामद
पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत पुलिस चौकी कोटला की टीम द्वारा आज सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कोटला पुल पर लगाए नाके के दौरान वाहन संख्या HP39-B7460 अल्टो कार की ली गई तलाशी के दौरान 26 वर्षीय रोहित ठाकुर पुत्र कुमार सिंह निवासी थारू तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा और दुर्गा सिंह पुत्र वरिंदर सिंह निवासी भटेच तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा व 29 वर्षीय साहिल पुत्र सुरेंदर निवासी थारू तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 7.68 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया है।
एसपी अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना ज्वाली में ND&PS ACT के तहत मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं