बेला लुधियाड़चां के एक ब्यक्ति के घर से 8.10 ग्राम चिट्टा किया गया बरामद ,
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
बेला लुधियाड़चां के एक ब्यक्ति के घर से 8.10 ग्राम चिट्टा किया गया बरामद ,
थाना प्रभारी फतेहपुर ने दी जानकारी ।
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते सीमाबर्ती क्षेत्र बेला लुधियाड़चां के एक घर से पुलिस की टीम द्वारा 8.10 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए मामला दर्ज किया गया है ।
इस पर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर उधम सिंह ने गुरुबार को बताया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते कल देर शाम उक्त गाँब के रमेश कुमार के घर दस्तक दी तो वहां से 8.10 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला दर्ज किया गया है ।
वहीं रमेश कुमार को हिरासत में लेकर आगामी कार्यबाही शुरू कर दी गई है ।
उन्होंने चिट्टे जैसे जहर को बेचने बाले लोगों को कड़े शब्दों में चेताबनी दी है कि बो चिट्टे का कारोबार करने से तौबा कर लें ।
अन्यथा उनके खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यबाही की जाएगी ।
वहीं चिट्टे का सेबन कर अपनी जिंदगी से खिलबाड़ कर रहे युबाओं ब अन्य से अपील भी की है कि बो चिट्टे का सेबन न करें ,कहा चिट्टा धीरे -धीरे सेबन करने बाले ब्यक्ति को खत्म कर डालता है ।
इसलिए इसका सेबन बिल्कुल भी न करें ।
कोई टिप्पणी नहीं