फतेहपुर कांग्रेस ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर केंद्र सरकार के खिलाफ की आबाज बुलंद - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर कांग्रेस ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर केंद्र सरकार के खिलाफ की आबाज बुलंद

 फतेहपुर  बलजीत ठाकुर 

 फतेहपुर कांग्रेस ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर केंद्र सरकार के खिलाफ की आबाज बुलंद ।🙏


गुरुबार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फतेहपुर की बिशेष बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन जीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें प्रदेश सहप्रभारी संजय दत्त बिशेष उपस्थित रहे ।

बैठक दौरान पार्टी के पूर्ब राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद में सदस्यता खत्म करने पर रोष प्रकट किया गया तो वहीं केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन को जारी रखने का आहबान किया गया ।

इस दौरान प्रदेश सहप्रभारी संजय दत्त ने कहा भाजपा की राजनीति रात गई ,बात गई की तरह है ।

कहा केंद्र की सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो भी बायदे किये थे बो सब जुमला निकले

कहा कहां गया 15 लाख रु देने का बायदे तो वहीं प्रतिबर्ष करोड़ों युबाओं को नॉकरी देने का बायदा भी खोखला निकला।

वहीं कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्या गलत पूछ लिया जो उनके खिलाफ मानहानी का मामला दर्ज करबा दिया गया ।

बो भी जिनका नाम राहुल गांधी द्वारा लिया गया उनके द्बारा नही बल्कि अन्य किसी व्यक्ति द्बारा ।

कहा केंद्र सरकार के तानाशाही रबेये के चलते उनकी साख दिनप्रतिदिन गिरती जा रही है ।

जिस कारण भाजपा बैकफुट पर आती दिख रही है तभी तो बिना बजह राहुल गांधी जैसे ईमानदार , स्वच्छ छबि के नेता को परेशान किया जा रहा है ।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नैंसी दधोच ,इटक ब्लॉक अध्यक्ष करनैल सिंह ,पीसीसी सचिब जगरुप सिंह ,बासु सोनी ,सुशील कालिया ,हरदीप सिंह ,भाग सिंह ,रघुबीर सिंह ,जगजीत पठानिया ,हरपाल सिंह उर्फ छोटू ,संदेश कुमारी ,तमन्ना धीमान ,रेणु सपेहिया सहित अन्य कांग्रेसी समर्थक उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं