जिंदा जला सरकारी अध्यापक - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिंदा जला सरकारी अध्यापक

जिंदा जला सरकारी अध्यापक

हमीरपुर जिले में एक सरकारी टीचर की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। हादसा कच्चे मकान में आग लगने से हुआ। SHO योग राज चंदेल ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की छानबीन जारी है। SHO ने बताया कि कांगू क्षेत्र की सनाही पंचायत के गांव चलैली में गुरुवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे आग लगी, जिसमें 2 कमरों का स्लेट पोश मकान जलकर राख हो गया। आग में जलकर 57 वर्षीय अशोक कुमार शर्मा पुुत्र महंत राम बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

SHO के अनुसार, अशोक कुमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल कश्मीर में बतौर DPE कार्यरत था। अगले साल ही उसकी रिटायरमेंट होने वाली थी। मृतक का बेटा सिंगापुर में है और बेटी पूर्व विधायक बलदेव शर्मा की बहू है। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अशोक कुमार अपने कच्चे मकान के एक कमरे में अकेला सोया था। पत्नी सुनीता देवी को कुछ जलने की दुर्गंध आई तो आग देखकर उसने शोर मचाया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन दमकल गाड़ियों के पहुंचने से पहले अशोक कुमार की मौत हो चुकी थी।



कोई टिप्पणी नहीं