विपन राजपूत बने कराटे एसोसिएशन ऑफ डिस्ट्रिक्ट चम्बा के अध्यक्ष - Smachar

Header Ads

Breaking News

विपन राजपूत बने कराटे एसोसिएशन ऑफ डिस्ट्रिक्ट चम्बा के अध्यक्ष

 विपन राजपूत बने कराटे एसोसिएशन ऑफ डिस्ट्रिक्ट चम्बा के अध्यक्ष🙏

 


   चंबा : जितेन्द्र खन्ना / जिला चम्बा के डीआरडीए में कराटे एसोसिएशन ऑफ डिस्टिक चम्बा हि०प्र० की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री प्रवीण मेहता जी प्रेजिडेंट कराटे एसोसिएशन ऑफ डिस्ट्रिक्ट चम्बा ने की । बैठक में जनरल सेक्रेटरी कराटे एसोसिएशन ऑफ डिस्टिक चम्बा पवन कुमार सहित जिला के समस्त पदाधिकारी (Excecutive Member) कुलदीप, मनोज उपस्थित रहे ।

बैठक में विपन राजपूत को कराटे एसोसिएशन ऑफ डिस्ट्रिक्ट चम्बा अध्यक्ष बनाया गया। साथ में नवीन मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम् सुरेन्द्र कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया। गौरतलब रहे कि पूर्व अध्यक्ष रवि ठाकुर निधन के कारण अध्यक्ष पद खाली चल रहा था।

बैठक में जिला के पांचों क्लबों की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया।जिसके अनुसार संजीव कुमार संजू को चुराह क्लब , सुमित कुमार को भरमौर क्लब, पवन कुमार को चंबा क्लब,प्रवेश कुमार को डलहौजी क्लब, कुलदीप और मनोज कुमार को भटियात क्लब का प्रेसिडेंट बनाया गया ।

बैठक में जिला में होने वाली डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप और स्टेट चैंपियनशिप को लेकर की विस्तृत योजना पर चर्चा की गई।जिला चंबा के बड़े ही गौरव का विषय है कि इतिहास में पहली बार स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं