जखाड़ा के वर्ड साइंचुरी एरिया में मुर्शित पड़ा मिला एक व्यक्ति
जखाड़ा के वर्ड साइंचुरी एरिया में मुर्शित पड़ा मिला एक व्यक्ति,
पूर्व प्रधान पट्टा की अपील पहचान कर ले जाए अपने साथ
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें जखाड़ा के साथ लगते वर्ड साइंचुरी एरिया में रविवार सुबह एक व्यक्ति मुर्शित हालत में पड़ा मिला है.
जिस पर रविवार सुबह करीब 9 बजे पूर्व प्रधान पट्टा संजय कुमार ने वीडियो बायरल कर लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति उक्त मुर्शित पड़े व्यक्ति को जानता है तो वह अपने साथ ले जा सकता है.
कहा उक्त व्यक्ति को खांना भी पहुंचाया गया लेकिन वह खाना भी नही खा रहा है.. वहीं कुछ भी नही बता रहा है..
बताया उक्त क्षेत्र सुनसान है इसलिए कोई भी जानबर उसे नुक्सान पहुंचा सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं