शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 10 मार्च को दो दिवसीय स्वच्छता अभियान का समापन हो गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 10 मार्च को दो दिवसीय स्वच्छता अभियान का समापन हो गया।

 शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 10 मार्च को दो दिवसीय स्वच्छता अभियान का समापन हो गया


यह अभियान संस्थान के कार्यकारी प्राचार्य प्रो अरुणचंद्र के मार्गदर्शन में करवाया गया।विगत कल संस्थान के बीबीए और बीसीए विभाग के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने नवनिर्मित बीसीए और बीबीए ब्लाक के परिसर, कैंटीन और बोटानिकल उद्यान की साफ सफाई की।आज दूसरे दिन स्नातकोत्तर जूलॉजी, अर्थशास्त्र और हिंदी विभागों के विद्यार्थियों, समस्त शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने व्यापक स्तर पर महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई के लिए सामूहिक श्रमदान दिया।इसके लिए अलग अलग ग्रुप बनाकर सभी जनों ने कूड़ा कर्कट और प्लास्टिक एकत्रित किया, कंटीली झाड़ियों और झाड़ों को काटा, नालियों को साफ किया और एकत्रित कचरे को उचित स्थान पर निष्पादित किया। स्वच्छता के उपरांत सभी ने मिलकर पौधारोपण किया। चिन्हित स्थलों पर खुदाई करके औषधीय और सजावटी पौधे लगाये गये। उनके संरक्षण और रखरखाव के लिए कंटीले तार और बाड़ लगाई गई। इस संपूर्ण अभियान की दृश्य मीडिया के संवाददाताओं ने लाइव कवरेज की जिसके तहत उन्होंने विद्यार्थियों और प्राध्यापकों से सीधी बातचीत की।कार्यकारी प्राचार्य प्रो अरुणचंद्र ने सीधा संवाद स्थापित हुए बताया कि इस स्वच्छता अभियान और पौधारोपण की गतिविधि को भविष्य में भी गतिमान रखेंगे। इस अभियान द्वारा हम यही संदेश देना चाहते हैं कि स्वच्छता संबंधी आदतों को बेहतर बनाया जाए। बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार लाया जाए और स्वच्छता संबंधी सुविधाओं को उपलब्ध भी करवाया जाए जिससे सार्वजनिक और विशेष जीवन शैली के स्तर को बेहतर से बेहतर बनाया जा सके। आजकल कॉलेज में परीक्षाएं चली हुई है ,नया सत्र जब प्रारंभ होगा तब कॉलेज के सभी स्ट्रीम्स के विद्यार्थियों की स्वच्छता अभियान ,पौधारोपण तथा अन्य गतिविधियों में प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त एनसीसी, एनएसएस ,इको क्लब और रोवर्स रेंजर्स आदि विभिन्न इकाइयों की सक्रियता में वृद्धि की जाएगी। भविष्य में हमारा यह भी लक्ष्य है कि बोटैनिकल गार्डन को अधिक विस्तार देकर इसमें अधिक संख्यक पौधे लगाकर उनका उचित संरक्षण करने के लिए लंबी कांटेदार बाढ़ लगाई जाएगी। हम संस्थान के सौंदर्यीकरण पर निरंतर काम करने के लिए दृढ़ संकल्प है। अकेला चना कभी भाड़ नहीं फोड़ सकता इसलिए विशाल स्तर पर किसी भी कार्य को करने के लिए सभी सहयोगियों का मिला-जुला प्रयास आवश्यक रहता है। अभी एक हफ्ता पहले ही मैंने कार्यकारी प्राचार्य का कार्यभार संभाला है लेकिन मुझे मेरे पूरे स्टाफ का चाहे शिक्षक हैं या गैर शिक्षक कर्मचारी ,सभी का अमूल्य सहयोग निरंतर मिल रहा है तभी तो आज हम सभी मिलकर स्वच्छता अभियान के महायज्ञ को संपूर्ण कर रहे हैं। विद्यार्थियों को भी पूरा पूरा प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है।भविष्य में सभी का बहुमूल्य सहयोग प्राप्त होने से संस्थान दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा, ऐसा मुझे विश्वास है। मीडिया संवाददाता द्वारा महाविद्यालय के विकास हेतु विचारणीय आगामी योजनाओं के बारे में पूछने पर प्रो अरुणचंद्र ने बताया कि भविष्य में संस्थान को नशा मुक्त बनाना और संस्थान में रोजगार मेला आयोजित करना , स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों को शोध कार्य के लिए प्रोत्साहित करना और विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन करना हमारी प्राथमिकताएं रहेगी। अभी तक हमारे मेधावी विद्यार्थी दूसरे संस्थानों में लगे रोजगार मेले के तहत उच्च पदों को प्राप्त कर रहे हैं ।लेकिन भविष्य में हमारा संस्थान के कुशाग्र छात्र-छात्राओं को यहीं से रोजगार की प्राप्ति होगी। आत्मनिर्भरता की ओर यह हमारे संस्थान का विकासशील कदम होगा। नए सत्र से नई शिक्षा प्रणाली 2021 लागू होने की संभावनाएं चर्चा में है तो इस शिक्षा प्रणाली को सुचारू रूप से चलने के लिए हम अनेक योजनाओं पर काम करेंगे ताकि अधिक संख्या में विद्यार्थी उच्च शिक्षा की प्रेरणा ले सकें और बेहतर से बेहतर करियर बनाने की दिशा की ओर अग्रसर हो सके। कुल मिलाकर यह अभियान प्रो अरुणचंद्र के प्रोत्साहन और दिशानिर्देशन में सुनियोजित रणनीति के तहत सफलतापूर्वक संचालित किया गया। समस्त श्रमजीवियों का संगठित प्रयास,लगन और अमूल्य सहयोग सराहनीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं