हरसर पंचायत में किन्नर नहीं बसूल सकेगें मनमानी धन राशी, प्रधान ने किया सीमित धन राशी का प्रस्ताव पारित - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरसर पंचायत में किन्नर नहीं बसूल सकेगें मनमानी धन राशी, प्रधान ने किया सीमित धन राशी का प्रस्ताव पारित

हरसर पंचायत में किन्नर नहीं बसूल सकेगें मनमानी धन राशी, प्रधान ने किया सीमित धन राशी का प्रस्ताव पारित 


( ज्वाली दीपक शर्मा )

ज्वाली उपमंडल के अन्तर्गत हरसर ग्राम पंचायत प्रधान ममता देवी ने बताया कि पिछले गत दिनों से लोगों की शिकायतें आ रही थी कि शादी इत्यादि महोत्सव उपरांत घर घर पहुंचे   किन्नर अपनी मर्जी से धन राशी वसूल रहे हैं। परन्तु गाम पंचायत हरसर की जनता गरीब है वो इतनी राशी मांगते है कि हरसर की जनता नहीं दे सकती इसलिए सर्वसहमति से पंचायत में प्रस्ताव पास किया गया है कि किन्नरों को 3100/ रूपए की धन देना तय हुआ है उपरोक्त विषय में माननीय उपमण्डल अधिकारी को भी अवगत करवा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं