महाकाली मंदिर में माता रानी की चोंकी का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

महाकाली मंदिर में माता रानी की चोंकी का आयोजन किया गया

 महाकाली मंदिर में माता रानी की चोंकी का आयोजन किया गया

 इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए


  कादियां (अविनाश शर्मा, अशोक नैयर):- वेलफेयर सोसायटी मेन बाजार कादियां धर्मशाला श्री काली द्वारा अध्यक्ष पवन कुमार भाटिया के नेतृत्व में मंदिर में माता रानी दी चौंकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब के प्रसिद्ध धार्मिक गायक श्री ललित जी (बीता भनोट), भगत मोतीलाल, सूरज जी, गोरव भनोट (शंपी), मोतीलाल टेलर एवं अन्य धार्मिक गायकों द्वारा माता रानी की भेंटों का गायन किया गया। इस अवसर पर सुबह माता रानी की चोंकी से पहले हवन यज्ञ, झंडा रस्म अदा की गई। इस अवसर पर माता रानी का अटूट लंगर भी बरताया गया।< /p>

 मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री पवन कुमार भाटिया ने सभी भक्तों, सभी मंदिर समितियों के अध्यक्षों, पदाधिकारियों और सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री वरिंदर प्रभाकर, बाबा लख दाता दरबार कमेटी के अध्यक्ष श्री जोगिंदर पाल बिट्टू, पंडित अशोक शर्मा, मंदिर के अध्यक्ष श्री ठाकुर श्री नरेश अरोड़ा, राज कुमार जुल्का, श्री बाल कृष्ण गुप्ता, श्री केवल गुप्ता , जसपाल सिंह भाटिया, तिलक राज मुनीम, अशोक नैय्यर, स्वर्ण सिंह लाडी, ललित भनोट, गोरव भनोट, बबल महाजन, डॉ. तिलक राज, सूरजजी, राजिंदर भाटिया, विंकी भामरी, भगत मोतीलाल, बीके टेलर डिपल वर्मा, अमित गुप्ता, पूरन चांद, मंदिर कमेटी से रजत महाजन, अमित, राजीव भाटिया, गुलशन, विशाल, विजय कुमार, अनिल गुप्ता, अनीश बलगन, अमित शरमन, बीके टेलर, सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं