राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले महीने हिमाचल आएंगी. 4 मई को राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की आगवानी करेंगे. - Smachar

Header Ads

Breaking News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले महीने हिमाचल आएंगी. 4 मई को राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की आगवानी करेंगे.

 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले महीने हिमाचल आएंगी. 4 मई को राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की आगवानी करेंगे


शिमला: गायत्री गर्ग / 

यहां से सड़क मार्ग होते हुए राष्ट्रपति के वाहनों का काफिला छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास पहुंचेगा.

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए, ताकि चुनावी समय में उनके प्रवास कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान न पड़े. राष्ट्रपति जिन स्थानों से होकर गुजरेंगी, वहां के लिए ट्रैफिक प्लान अलग से तैयार किया

द्रौपदी मुर्मू का 6 मई को धर्मशाला जाने का

कार्यक्रम है, जहां वह केंद्रीय विश्वविद्यालय के

दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. 7 मई को वह

प्रसिद्ध शक्तिपीठ तारादेवी मंदिर में दर्शन के

लिए जाएंगी, जहां वह प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम में

शामिल होंगी. उसके बाद लौटते समय उनका

संकट मोचन मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम भी है

राष्ट्रपति रिज मैदान व मालरोड पर टहलने के अलावा शाम को गेयटी थिएटर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 मई को राष्ट्रपति निवास पहुंचकर 5 मई को वहां पर ही विश्राम करेंगी. इसके बाद 6 मई को उनका धर्मशाला, 7 मई को शिमला और 8 मई को दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है

कोई टिप्पणी नहीं