अग्निवीर योजना देश के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही : परमजीत सिंह गिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

अग्निवीर योजना देश के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही : परमजीत सिंह गिल

 अग्निवीर योजना देश के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही : परमजीत सिंह गिल 

विपक्षी दलों के नेता योजना के बारे में भ्रम पैदा कर रहे हैं 


पठानकोट, बटाला (पंकज अविनाश शर्मा)प्रांत के सीनियर नेता और हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्री उपाध्यक्ष परमजीत सिंह गिल ने कहा कि मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना शुरु करके देश युवाओं को तोहफा दिया है।

उन्होने कहा कि अग्निवीर भर्ती कार्यक्रम के माध्यम से अब सभी को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा।

अग्निपथ योजना के तहत देशभर के वे युवा जिनकी उम्र 17.5 साल से लेकर 23 साल है वे सेना के तीनों अंगों में अग्निवीर सैनिक पद के लिए आवेदन दे सकते हैं। चार साल की कार्य अवधि में अग्निवीर स्कीम के माध्यम से युवाओं को सभी भत्ते मिलाकर 46 से 50 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

उन्होने कहा कि यही नहीं अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 4 साल बाद इन युवाओं में से 25 प्रतिशत युवाओं को रिटेन किया जाएगा यानि ऐसे युवा पूर्णकालिक नौकरी के लिए तैयार माने जाएंगे। 

वहीं चार साल की नौकरी के बाद बाकी के 75 प्रतिशत युवाओं को एक मुश्त राशि के साथ-साथ सरकार की तरफ से तकनीकी योग्यता का सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे उन्हें भविष्य में सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, राज्यों की पुलिस में भर्ती, अच्छी बडी कंपनी टाटा, रिलायंस, महिंद्रा इतियादी में सेवाएं दे सकते है और अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते है।

उन्होने कहा कि इसके अलावा अग्निवीर योजना की खास बात यह है कि पहले जहां एक सिपाही की भर्ती होती थी अब इस योजना के तहत 4 युवा भर्ती हो रहे हैं। जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है ओर युवा नशे की दलदल से बाहर आ रहे है। वहीं देश के करोड़ो युवाओं का भविष्य स्वर्णिम हो रहा है। इस के अलावा प्रत्येक भर्ती में अग्निवीरों के लिए 10प्रतिशत कोटा होगा जिससे युवा अपने भविष्य का रास्ता खुद तय करने के काबिल हो जाएंगे ओर उनको अच्छे अवसर मिलेंगे।

उन्होने कहा कि इसकी सबसे खास बात ये है कि इस योजना के तहत न सिर्फ पुरुष, बल्कि महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। युवा इस योजना के माध्यम से सेना के तीनों प्रमुख अंग यानि कि थल सेना, वायु सेना और नौ सेना में बहाल हो सकेंगे।

अग्निपथ स्कीम के तहत युवाओं को 46से 50हज़ार रूपए प्रति माह मिलेंगे, जिसमें से लगभग 9000 रूपए उनकी मासिक आय से काट ली जाएगी और उसे उनके बचत खाते में जमा किया जाएगा। इसके बाद उतना ही हिस्सा सेना भी उनकी सेविंग में मिलाएगी। प्रत्येक साल सैलरी बढ़ने के साथ-साथ बचत खाते में जमा की जाने वाली रकम भी बढ़ेगी। साथ ही 4 साल बाद जब ये युवा सेना को छोड़ेंगे, तब उन्हें लगभग 11,70,000 सेवा निधि के रूप में दिए जाएंगे।


इसके अलावा सेना की तरफ से ऐसे युवाओं एक विशेष सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जिसकी वजह से उन्हें विभिन्न पदों पर नौकरी पाने में सहायता मिलेगी। विभिन्न राज्यों ने अग्निवीरों को सेवाओं में प्राथमिकता देने की बात भी कही है।

उन्होने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं का 48 लाख रुपयों का गैर-अंशदाई जीवन बीमा किया जाएगा। वहीं यदि सेवा के दौरान किसी की मृत्यु हो जाती है, तो 44 लाख रुपये पीड़ित परिवार को दिए जाएँगे। इन 44 लाख रुपयों के अलावा सरकार ऐसे शहीदों के बचे हुए सेवाकाल (अधिकतम 4 साल) के वेतन का भुगतान भी करेगी। साथ ही अन्य अग्निपथ योजना के माध्यम से भर्ती हुए जवानों को मिलने वाली सेवानिधि भी, शहीद के परिवार को दी जा

वहीं यदि कोई जवान सेवा के दौरान दिव्यांग हो जाता है, तो उसे उसकी दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।

100% होने पर 44 लाख रुपए

75% होने पर 25 लाख रुपए

50% होने पर 15 लाख रुपए दिए जाएंगे।

उन्होने कहा कि अग्निवीर योजना से देश के करोडों युवाओं का भविष्य उज्वल हो रहा है लेकीन विरोधी जनता मे इस योजना के बारे में भ्रम पैदा कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं