पालमपुर के बाद फतेहपुर मे समाजसेवी पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला
पालमपुर के बाद फतेहपुर मे समाजसेवी पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
फतेहपुर विधान सभा के अंतर्गत एक सामाजिक संगठन के संयोजक बलदेब उर्फ रिंकू ठाकुर पर स्थानीय चार युवकों द्वारा उनके गांव भबरोली में तेजधार हथियार से जानलेवा हमला करने का समाचार मिला है ।
जिस कारण बलदेब ठाकुर की बाजू में 9 टांके लगे हैं
बलदेब ठाकुर ने वताया बीती देर शाम कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर उनके भाई के घर के पास गाली -गलोच कर रहे थे ।
जिस पर जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनमें से एक युवक़ ने दराटी से बार कर उनकी बाजू पर गहरा घाव कर दिया ।
उन्होंने बताया आरोपियों में बंटी, तिलक , अजय व एक अनजान युवक शामिल था ।।
उन्होंने वताया हमले की रिपोर्ट पुलिस थाना फतेहपुर में दर्ज करबा दी गई है ।
वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया घायल बलदेव का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।


कोई टिप्पणी नहीं