कांगड़ा घाटी रेल मार्ग पर दो सप्ताह के भीतर नहीं चलाई गई ट्रेन तो होगा धरना प्रदर्शन : पीसी विश्वकर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांगड़ा घाटी रेल मार्ग पर दो सप्ताह के भीतर नहीं चलाई गई ट्रेन तो होगा धरना प्रदर्शन : पीसी विश्वकर्मा

कांगड़ा घाटी रेल मार्ग पर दो सप्ताह के भीतर नहीं चलाई गई ट्रेन तो होगा धरना प्रदर्शन : पीसी विश्वकर्मा 


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

नवभारत एकता दल के अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि यदि कांगड़ा घाटी में दो सप्ताह के भीतर नूरपुर रोड से ट्रेनें नहीं चलाई तो नवभारत एकता दल फिर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा, कहा कि,तीन साल में अंग्रेजो ने 164 किलोमीटर का ट्रैक और 50 से भी अधिक छोटे बड़े पुल बनाकर ट्रेनें चला दी और इधर हमारी सरकार है भाजपा की जिससे एक साल में एक पुल भी नहीं वन सका,,और मात्र 300 मीटर,,का लंबा ट्रैक भी अभी तक मुरम्मत नहीं हो पाया,।

विश्वकर्मा ने कहा कि वे गांव गांव जा रहे हैं,लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा,लोग चुनाव का बॉयकॉट करने की बाते करते है पर दल उन्हें कह रहा की मतदान का बहिष्कार न करें भाजपा के प्रत्याशी को वोट न करके केंद्र की भाजपा सरकार जिसके समय 2014 से ही कांगड़ा घाटी नैरो गेज सेक्शन की दुर्दशा हो रही है यह ट्रैक रेलवे स्टेशन जैसे 1930 में थे 94 साल वाद भी वैसे के वैसे हैं,यहां तक टायलट सुविधा भी नहीं है,जबकि लोगों के रास्तों को रोकने का बजट है पर लोगोंको सुविधाएं देने के नाम पर रेल विभाग ठन ठन गोपाल हो जाता है

कोई टिप्पणी नहीं