शिमला का पहला दौरा राष्ट्रपति बनने के बाद द्रोपदी मुर्मू का 18 अप्रैल का - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला का पहला दौरा राष्ट्रपति बनने के बाद द्रोपदी मुर्मू का 18 अप्रैल का

 शिमला का पहला दौरा राष्ट्रपति बनने के बाद द्रोपदी मुर्मू का 18 अप्रैल को


राष्ट्रपति के दौरे को शिमला में पुलिस पूरी तरह से चौकस नजर आ रही है। शिमला शहर को 6 सेक्टर में बांटा जाएगा और हर सेक्टर की जिम्मेदारी एक गेजेटिड ऑफिसर की रहेगी। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने भी डेरा डाल दिया है, करीब 1500 जवानों पर इस दौरान सुरक्षा का जिम्मा रहेगा और लगभग 250 जवान यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखेंगे। इसके अलावा जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से लेकर छराबड़ा तक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, यारोज और राजभवन के आसपास भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। नालागढ-शिमला सड़क मार्ग पर भी कैंची मोड़ से लेकर बालूगंज तक सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को भी हटाया जाएगा। तकरीबन 

16 किलोमीटर तक सड़क के किनारे अवैध रूप से पार्क गाडियों को हटाने का काम शुरू कर दिया है, गाड़ियों पर नोटिस भी चस्पां किए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं