युवक को अगवा कर कार समेत नहर में फेंका, डूबने से हुई मौत, आरोपी पुलिस गिरफ्त में - Smachar

Header Ads

Breaking News

युवक को अगवा कर कार समेत नहर में फेंका, डूबने से हुई मौत, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

युवक को अगवा कर कार समेत नहर में फेंका, डूबने से हुई मौत, आरोपी पुलिस गिरफ्त में 


मामला नालागढ़ हिमाचल प्रदेश के रामपुर पसवाला से जुड़ा हुआ है। वहां रहने वाले 17 वर्षीय युवक जतिन कुमार पुत्र हेमराज को दबोटा (हिमाचल प्रदेश) में रहने वाले सुखपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने अपने एक बिचोलिया दोस्त गुरनाम के माध्यम से अपनी कार में बिठा लिया जिसके बाद कार को पंजाब बूंगा साहिब की तरफ ले आया, जतिन के परिजनों को जब इसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने दबोटा (हिमाचल प्रदेश) पुलिस के पास इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई।


सूचना मिलने पर पुलिस ने जतिन का फोन ट्रेस करना शुरू कर दिया। फोन की लोकेशन बुंगा साहेब भाखड़ा नहर की पटरी के पास की आई तो परिजनों के साथ मिलकर पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर दी। इस दौरान आरोपी सुखपाल सिंह ने i20 कार को स्टार्ट करके नहर में फेंक दिया जिसमें जतिन भी सवार था। मौके पर मौजूद लोगों नेने बताया कि जतिन खिड़की से बाहर निकल आया था लेकिन आरोपी सुखपाल ने उसकी टांग को पकड़ रखा जिससे वह छूट कर बाद में डूब गया जब के सुखपाल बच कर बाहर निकल गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सुखपाल को कीरतपुर साहिब पुलिस के हवाले किया जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं