बाइक में स्पार्किंग होने के कारण बाइक जलकर हुई राख
बाइक में स्पार्किंग होने के कारण बाइक जलकर हुई राख
चंबा: जितेन्द्र खन्ना / एक मोटरसाईकिल न0 HP48A-3971 अमन सिंह पुत्र नरेश कुमार गांव चरझेड़ डा0 कुपाहड़ा त0 व जिला चम्बा बताया कि वह अपनी मोटरसाईकिल को लेकर सरोल गया हुआ था तथा वापसी पर समय करीब 2.00 बजे जब यह घोल्टी रेन शेल्टर के पास पहुंचा तो अचानक इसकी बाइक में स्पार्किंग हुई तथा बाइक ने एकाएक से आग पकड़ ली । जिस कारण बाइक सवार ने बाइक को सड़क के किनारे रोक दिया तथा बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगा, परंतु देखते ही देखते बाइक पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी । बाइक पिता नरेश कुमार के नाम पर पंजीकृत है ।
कोई टिप्पणी नहीं