चम्बा के मकान में लगी भीषण आग - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा के मकान में लगी भीषण आग

चम्बा के मकान में लगी भीषण आग

चंबा के मोहल्ला जुलाहकड़ी में बुधवार दोपहर आग लगने से 2 मंजिला मकान जलकर राख हो गया। हादसे में लाखों रुपए की संपत्ति भी स्वाह हो गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग दमकल गाड़ियों और पूरे लाव लश्कर के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इसके चलते मोहल्ले में अन्य घर आग की चपेट में आने से बचा लिए गए।

सूचना मिलने पर SDM चंबा अरुण शर्मा और तहसीलदार चंबा सुनील मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मकान ललजीत सिंह पुत्र केसर सिंह का था। अरुण शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टि में आग से भारी नुकसान होने का अनुमान है। तहसीलदार चंबा को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दे दिए हैं और प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत जारी की जाएगी। हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। शहर के सबसे घनी आबादी वाले मोहल्लों में जुलाहकड़ी मोहल्ला शामिल है, जिस वजह से आग के फैलने का अधिक खतरा था, लेकिन स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने मिलकर आग को फैलने नहीं दिया।




कोई टिप्पणी नहीं