उपायुक्त किन्नौर ने सद्भावना दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई सद्भावना शपथ
उपायुक्त किन्नौर ने सद्भावना दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई सद्भावना शपथ
सद्भावना दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश द्वारा उपायुक्त सभागार में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिज्ञा ली गई कि वे जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावानात्मक, एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से हल करेंगेे।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त संजीव कुमार भोट, उपमण्डलाधिकारी डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं