भरमाड़ में किसानो को सभा में समझाए नैनो उर्वरकों के सकारात्मक प्रभाव एवं नीम के पौध भी वितरित किये गए। - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमाड़ में किसानो को सभा में समझाए नैनो उर्वरकों के सकारात्मक प्रभाव एवं नीम के पौध भी वितरित किये गए।

 भरमाड़ में किसानो को सभा में समझाए नैनो उर्वरकों के सकारात्मक प्रभाव एवं नीम के पौध भी वितरित किये गए।


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आज दिनांक 24 अगस्त को इफको काँगड़ा द्वारा जवाली क्षेत्र की भरमाड़ कृषि सहकारी समिति के प्रगतिशील किसानो के लिए नैनो उर्वरकों के उपयोग हेतु "किसान सभा " का आयोजन किया गया जिसमे 80 प्रगतिशील किसानो एवं क्षेत्र की विभिन सहकारी समितियों के पधादिकारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहकारिता विभाग से नूरपुर वित के सहायक पंजीयक (सहकारी सभाएं ) श्री मनमोहन कृष्ण एवं खंड निरीक्षक फतेहपुर श्रीमती आशा रानी एवं इफको के डेलिगेट एवं हिमफैड के अध्यक्ष श्री करण ओबेरॉय सहित इफको के क्षेत्र अधिकारी श्रेय सूद सहित परविंदर सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मुख्य रूप से इफको द्वारा विश्व प्रथम निर्मित तरल नैनो यूरिया एवं हाल ही में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत नैनो डीएपी पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। नैनो यूरिया आधुनिक तकनीक द्वारा निर्मित एक तरल उत्पाद है और आम यूरिया खाद का एक पर्यावरण हितैषी विकल्प है। किसानो को सम्बोधित करते हुए सहायक पंजीयक द्वारा भी किसानो को नवीनतम तकनीकों पर आधारित उत्पादों जैसे : नैनो यूरिया तरल एवं विभिन जल विलय उर्वरकों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर भविष्य में नैनो उत्पादों मदद से बहुमूल्य मुद्रा की अनुदान के रूप में बचत के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाया। नैनो DAP (तरल) फसल की पैदावार बढ़ाने और पारंपरिक NPK (12:32:16) एवं DAP खाद के कारण होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को कम करके किसानों की आय में सुधार करने में अहम् भूमिका रखेगा । एक बोतल इफको नैनो DAP (तरल) की किसानो को 600 रूपए में अपनी सहकारी समिति के माध्यम से उपलब्ध होगी जो की पारम्परिक NPK/DAP खाद की खपत को लगभग आधा कर देगी इफको नैनो DAP नैनो टेक्नोलॉजी से निर्मित एक अनोखा उत्पाद है जो कि बीज/जड़ उपचार एवं पोधो के ऊपर छिड़काव कर के इस्तेमाल किया जाता है और ये पारम्परिक NPK/DAP की तुलना में ज़्यादा प्रभावशाली उत्पाद है और पर्यावरण हितैषी भी। पारम्परिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से कारण होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए नैनो DAP एक बेहतर विकल्प है। एवं प्रतिभागी किसानो को इफको द्वारा अपने नीम वृक्षारोपण अभियान के तहत नीम के पौध भी आवंटित किये गए एवं सहकारी समिति के प्रांगण में सहायक पंजीयक द्वारा नीम पौधा रोपण भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं