संधोल के निचला घनाला में लाखों रुपए के गहने व नकदी ले उड़े चोर,पत्नी के गहने दे दो, पुलिस कार्रवाई नहीं होगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

संधोल के निचला घनाला में लाखों रुपए के गहने व नकदी ले उड़े चोर,पत्नी के गहने दे दो, पुलिस कार्रवाई नहीं होगी

संधोल के निचला घनाला में लाखों रुपए के गहने व नकदी ले उड़े चोर,पत्नी के गहने दे दो, पुलिस कार्रवाई नहीं होगी


( पालमपुर: केवल कृष्ण शर्मा ) लाखों का समान ले उड़े चोर।  इस वारदात की आशंका 14 अगस्त से 25 अगस्त 2023 के बीच बताई जा रही है। चोर लगभग 4 तोले सोना जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए है। और तकरीबन 1 लाख 25 हजार की नगदी ले उड़े। घटना संधौल चौकी से महज 500 मीटर दूर की है।

थाना रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित नीरू राम सेना से ओनरारी कैप्टन रिटायर्ड है और एक घर उन्होंने चंडीगढ़ में भी बनवा रखा है जहां वह अपने बेटे के साथ रहते है। परन्तु वह और उनका परिवार अपने घर अक्सर आते जाते रहते है। उनकी पत्नी लगभग 3 साल पहले ही गुजर चुकी है और पत्नी की इच्छा अनुसार पत्नी के पुश्तैनी गहने गांव के घर में ही उनकी यादस्वरूप रखे थे।  चोरों ने बेटे की शादी में पहने नोटों के हार जिनकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए रही होगी भी उसी अलमारी में यादस्वरूप अन्य रुपयों 1 लाख 10 हजार नगदी के साथ ही अलमारी में रखे थे। वारदात का पता तब चला जब कैप्टन के बेटे की धर्म बहन मधु जो कि उसी गांव में रहती है उन्होंने सूचना दी। मधु अक्षर कैप्टन साहेब के घर में हर 10 से 15 दिन में मकान खोल कर साफ सफाई करती रहती है। 26 अगस्त 2023 की सुबह तकरीबन 10 बजे जब मधु ने घर का मुख्य दरवाजा खोला तो पाया की हर कमरे में समान बिखरा पड़ा है और पीछे का दरवाजा टूटा पड़ा है। अलमारी सहित सभी बेड में रखा सामान बिखरा पड़ा देख मधु घबरा गई और उसने आस पास के सभी पड़ोसियों को इकट्ठा किया और वारदात की सूचना कैप्टन नीरू राम को फोन पर दी। मामले में सांधोल पुलिस चौकी को सूचित किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है  

स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना किन्ही स्थानीय चोरों या नशेड़ियों का ही काम लगता है। कैप्टन नीरु राम को इस घटना से बहुत बड़ा आघात पहुंचा है उनका कहना था की मेरी पत्नी के गहने मेरे लिए अनमोल और उनकी इच्छा अनुसार ही यादस्वरूप थे। उन गहनों के साथ हमारी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है। उन्होंने चोरों से अपील भी की है की पैसे चाहे वह रख ले उसका उन्हे मलान नही मगर उनकी पत्नी के गहने उन्हे लौटा दें, वह उसकी कीमत भी देने को तैयार है। यह बात कहते कहते एक सेना के कैप्टन की आंखें भर आई ।  

जिस इंसान ने सारी उम्र देश की रक्षा की वह आज अपनी पत्नी की याद स्वरूप निशानियां खो कर अत्यंत दुखी है। बेटे राकेश का कहना है की उनके पिता को बहुत बड़ा सदमा लगा है। जब से पता चला है हमेशा मां की निशानियों की ही बात छेड़े रखते है। हम से भी उनके इस दुख भरी यादों के देख पाना मुश्किल हो रहा है। मेरी भी चोरों से गुजारिश है की बाकी समान छोड़ मेरी मां के गहने हमें लौटा दें हम उन्हे माफ कर देंगे कोई कार्यवाही नहीं करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं