पुलिस के जवान ने बिना बजह पीटा, रे के पीड़ित जुल्फकार ने वीडियो वायरल कर सुनाई आपबीती
पुलिस के जवान ने बिना बजह पीटा, रे के पीड़ित जुल्फकार ने वीडियो वायरल कर सुनाई आपबीती पीड़ित व्यक्ति
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पुलिस चौकी रे के अधीन आते रे क्षेत्र के निवासी जुल्फकार ने अपनी वीडियो वायरल कर चौकी पर तैनात एक पुलिस जवान पर बिना बजह मारपीट करने का आरोप लगाया है ।
उंन्होने बताया बीते कल भाई के साथ चल रहे बिबाद के चलते मुझे चौकी में बुलाया गया व वहां पर बिना बजह एक जवान ने पट्टे से पिटाई कर दी । जिस पर उसने न्याय की अपील की है ।
तो वहीं पीड़ित के बेटे शहबाज खान ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बिना किसी एफआईआर के उनके पिता को पीटा गया है ।
जिसकी ऑनलाइन शिकायत उंन्होने एसपी नूरपुर ,डीआईजी हिमाचल पुलिस ,मुख्यमंत्री हैल्पलाइन व पीएमओ ऑफिस को कर दी है ।
![]() |
पीड़ित व्यक्ति का पुत्र |
उंन्होने सरकार व प्रशासन से न्याय को अपील की है साथ ही बिना किसी कारण के आम आदमी को पीटने वाले जवान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की भी मांग की है ।
फोटो -पीड़ित ब उसका बेटे की पिक
कोई टिप्पणी नहीं