लावारिस पशुओं ने एक सप्ताह में ली दो बुजुर्गों की जान, ज्वाली हार में बनी गौशाला को तुरंत शुरू करवाने की उठी मांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

लावारिस पशुओं ने एक सप्ताह में ली दो बुजुर्गों की जान, ज्वाली हार में बनी गौशाला को तुरंत शुरू करवाने की उठी मांग

लावारिस पशुओं ने एक सप्ताह में ली दो बुजुर्गों की जान, ज्वाली हार में बनी गौशाला को तुरंत शुरू करवाने की उठी मांग : बलदेव ठाकुर 


( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर ) उप मंडल फतेहपुर राजा का तालाब लावारिस पशु अब लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं । जिसका पिछले एक सप्ताह में फतेहपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डक व लाड़थ बाड़ी पंचायत के दो बुजुर्गों की सांडों द्वारा घर के बाहर पटकने से मृत्यु होने का ताजा उदाहरण है । इसी दौरान ग्राम पंचायत लाड़थ में ही एक महिला को भी गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। जिसको लगभग 35 टांके लगे हैं । यदि पड़ोस के लोग मौके पर नहीं पहुंचते तो उस महिला को भी जान से हाथ धोना पड़ता । इससे पहले भी कई लोग लावारिस जानवरों के आक्रमक रवैए से जान गवां बैठे हैं । शनिवार को प्रेस के माध्यम से इस गंभीर समस्या पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए फतेहपुर के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलदेव ठाकुर ने कहा कि लावारिस पशुओं से तंग आकर क्षेत्र के कई लोगों ने अब फसलें लगाना ही बंद कर दी हैं। और सरकार द्वारा यदि समय रहते इस बारे में जल्द कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए। तो आने वाले समय में बहुत बड़ी गंभीर समस्या उभर कर सामने आ सकती है । बलदेव ठाकुर के मुताबिक करीब 35 से 40 प्रतिशत लोगों ने इस समस्या से तंग आकर खेती करनी ही बंद कर दी है। और आने वाले समय में यह एक बहुत बड़ी खतरे की घंटी है । कहा कि बढ़ते डीजल के दाम, ट्रैक्टर की बुहाई, महंगे बीज व खाद ने पहले ही किसान की कमर तोड़ कर रख दी है।वहीं बेसहारा पशुओं की समस्या ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है । इतना ही नहीं बेसहारा पशुओं के सड़कों पर आने और उनकी मस्ती से कई दुर्घटनाओं के कारण लोग या तो अपनी जान गवां बैठे हैं। अथवा अपना हाथ पांव खो बैठे हैं । जबकि सड़क दुर्घटनाओं के कारण कई वाहनों से पशुओं की भी जानें गई हैं । ऐसे में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व प्रदेश के कृषि एवम पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार से उक्त समस्या का तुरंत कोई ठोस समाधान करने का अनुरोध किया है। और इन बेसहारा पशुओं को तुरंत प्रभाव से मौजूद गो सदनों में रखा जाए और आगे भी प्रदेश में इनके लिए पर्याप्त संख्या में गो सदनों का निर्माण कर इन्हें उनमें पनाह दी जाए ।

उन्होंने ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत हार पंचायत के खब्बल में करोड़ों से निर्मित गो सदन में अभी तक एक भी पशु वहां न रख पाने पर इस बारे में सरकार की गंभीरता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया। बलदेव ठाकुर के मुताबिक शराब व अन्य माध्यम से चार्ज किए जा रहे सेस से सरकार बेसहारा पशुओं के रखरखाब हेतु गो सदनों का निर्माण कर बेसहारा पशुओं को पनाह दे कर प्रदेश में किसानों व आमजन को अकाल मृत्यु में जाने से बचाया जाए ।

कोई टिप्पणी नहीं