आर्ट ऑफ़ हैपिएस्ट लिविंग की 10 प्लस एक्स्ट्रा वर्कशॉप गुरकरतार में - Smachar

Header Ads

Breaking News

आर्ट ऑफ़ हैपिएस्ट लिविंग की 10 प्लस एक्स्ट्रा वर्कशॉप गुरकरतार में

आर्ट ऑफ़ हैपिएस्ट लिविंग की 10 प्लस एक्स्ट्रा वर्कशॉप गुरकरतार में

ब्रह्म ऋषि विशाल सिखाएंगे खुशहाल जीवन जीने की कला

सात दिवसीय निशुल्क वर्कशॉप 25 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी

श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सुदृढ़ करने वाली वाली संस्था- विक्रम महाजन


आज सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन तथा चाचा वेद प्रकाश द्वारा हैंड बिल रिलीज के साथ वर्किंग व रजिस्ट्रेशन शुरू

आर्ट ऑफ़ हैपिएस्ट लिविंग टीम पठानकोट द्वारा हर रोज नए पुराने साधकों के लिए फॉलोअप का आयोजन फॉलोअप विशेषज्ञ संजीव तूर के निर्देशन में गुरकरतार फार्म, सैली रोड में किया जा रहा है आज फॉलोअप में स्थानीय आयोजक एवं प्रवक्ता संजीव महाजन और वरिष्ठ सदस्य अजय नैयर विशेष रूप से शामिल हुए! प्रवक्ता संजीव महाजन ने बताया कि श्री श्री विज्ञान विकास केंद्र द्वारा खुशहाल जीवन जीने की कला का आयोजन देश-विदेश के विभिन्न शहरों में किया जाता है! आसन ,योग, प्राणायाम, ध्यान, भजन, संगीत, मोटिवेशन, नॉलेज आदि का समावेश इन कक्षाओं में साधकों को विभिन्न कोर्स करवाए जाते हैं जिसे साधक अपने जीवन में उतारकर स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीते हैं! ऐसी ही संपूर्णतया निशुल्क क्लास पठानकोट नगर के गुरकरतार फार्म, सैली रोड में 25 मार्च से 31 मार्च तक रोजाना सुबह 4:00 से 6:00 तक ब्रह्म ऋषि विशाल जी के सानिध्य में आयोजित की गई है।

आज इस वर्कशाप के प्रचार व रजिस्ट्रेशन के लिए हैंड बिल का विमोचन पठानकोट के सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन तथा पठानकोट टीम के वरिष्ठ सदस्य चाचा वेद प्रकाश व उपस्थित साधकों द्वारा किया गया। सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा कि इस संस्था ने समाज सेवा को अपना धर्म माना हुआ है और यह  संस्था केवल स्वयं के स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, पूरे नगर, समाज के स्वास्थ्य के लिए भी सजग है। स्वयं स्वस्थ होकर दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। समाज के कामयाब और सफल लोग इस संस्था के साथ जुड़कर लाभान्वित हो रहे हैं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं और देखा जाए तो श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र लोगों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सुदृढ़ करने वाली संस्था पिछले कई वर्षों से नगर में बेहतर कार्य कर रही है। शीघ्र ही इस वर्कशॉप के लिए इच्छुक लोगों की रजिस्ट्रेशन शुरू की जाएगी।

इस अवसर पर डॉ वंदना, मोनिका, रेनू ,मंजू ,रजनी, नमिता, नैंसी, नीलम, अर्चना सम्बयाल, अनु शर्मा, कन्नू , छिंदर, पुनीत महाजन, राकेश मेहता, पंडित चंद्र मोहन शर्मा, तरसेम शर्मा, गगन सैनी, रूपलाल, राजीव महाजन, गुरविंदर गोल्डी, हाकम चंद, रमेश, सूबेदार सुरेंद्र पाल, साहिल, सतीश महाजन, मीडिया एडवाइजर संजीव घई, गंगाराम, श्री राम, गुलशन, सरदार कुलवंत सिंह, साजन गांधी, विक्की सिंह, रणबीर दीपक आनंद योग शिक्षक एसएल गुप्ता, रवि महाजन इत्यादि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं