शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में डॉ अनिल आजाद की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में डॉ अनिल आजाद की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ

 शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में डॉ अनिल आजाद की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ 


 पालमपुर : केवल कृष्ण / शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 30 मार्च को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल आजाद की सेवानिवृत्ति के अवसर पर संस्थान की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया।समस्त शिक्षक और गैर शिक्षक सहयोगियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।लगभग पैंतीस वर्ष तक अंग्रेजी विषय में नियमित अध्यापन और प्राचार्य रूप में शैक्षणिक सेवाएं देने के उपरांत डॉ आजा़द आज़ प्राचार्य पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हो गए। समारोह का प्रारंभ सरस्वती वंदन से हुआ। सोशल सचिव और मंच संचालक प्रो मंजू बाला ने प्राचार्य महोदय के जीवन वृत, शैक्षणिक उपलब्धियों , पुरस्कारों तथा सफलताओं के अन्य पड़ावों का विवरण प्रस्तुत किया। प्राचार्य रुप में उन्होंने भलई चम्बा,नौरा,थुरल और पालमपुर प्रभृति राजकीय महाविद्यालयों में सेवाएं दी।उपप्राचार्य प्रो अरुण चंद्र,डॉ नीना शर्मा,प्रो कल्पना ऋषि , डॉ मीनाक्षी ठाकुर , लेफ्टिनेंट डॉ दीप ठाकुर,प्रो राजीव भूरिया ,प्रो मंयक तथा कार्यालय अधीक्षक श्री मंगल सेन जी ने प्राचार्य महोदय से सम्बंधित जीवनगत प्रसंगों और अनुभवों को सबके साथ सांझा किया।सभी वक्ताओं ने उन्हें कुशल प्रशासक, बेहतरीन मार्गदर्शक, विद्वता संपन्न,उदारशील ,सरलता और सादगी से भरपूर जमीन से जुड़ा व्यक्तित्व बताया जिन्होंने मात्र पांच माह के अल्पकालीन कार्यकाल में संस्थान के विकास हेतु बहुविध कार्यों का निपटान किया,अनेक गतिविधियां करवाई जो इनकी व्यवसायसुलभ ईमानदारी और प्रतिबद्धता का परिचायक है। संगीत विभाग के प्रो अमरजीत ,प्रो रवीन्द्र और अन्य प्राध्यापकों ने संगीतबद्ध प्रस्तुतियों से माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य महोदय ने दीर्घकालीन शैक्षणिक यात्रा से जुड़े अनुभवों , संघर्ष और प्रेरक पलों को सबके साथ बांटते हुए स्नेहपूर्ण अभिनंदन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। संस्थान की एक बेहद जरूरतमंद पर प्रतिभाशाली छात्रा रानी को प्राचार्य की बिटिया आंकाक्षा की ओर से मोबाइल उपहार में दिया गया।इस अवसर पर डॉ आजाद और उनकी पत्नी श्रीमती श्यामा आजाद को शाल और टोपी पहनाकर तथा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में प्राचार्य महोदय के अन्य सगे संबंधी तथा कालेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं