ज्वाली जल शक्ति विभाग के परिसर में धरना प्रदर्शन,पानी के लिए मची हाहाकार लोगों ने लगाया राजनीति का आरोप - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली जल शक्ति विभाग के परिसर में धरना प्रदर्शन,पानी के लिए मची हाहाकार लोगों ने लगाया राजनीति का आरोप

ज्वाली जल शक्ति विभाग के परिसर में धरना प्रदर्शन,पानी के लिए मची हाहाकार लोगों ने लगाया राजनीति का आरोप 

ग्राम पंचायत कोठीबंडा के गांव धंडू, धनियार, दियोल, बासा, अमनी, बबलाहड़, कंगलाहड़ के लोगों ने किया जल शक्ति विभाग के परिसर में धरना प्रदर्शन


ज्वाली 

कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार की विधानसभा क्षेत्र में पानी के लिए मची हाहाकार लोगों ने लगाया राजनीति का आरोप 

जवाली विधानसभा क्षेत्र के अधीन पंचायत कोठीबंडा में गर्मियों की आहट होते ही पानी की व्यवस्था चरमरा गई है। गर्मियों के आते ही लोगो को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत कोठीबंडा के गांव धंडू, धनियार, दियोल, बासा, अमनी, बबलाहड़, कंगलाहड़ के पिछले काफी दिनों से पानी की किल्लत झेल रहे हैं। पीने को पानी नहीं मिल रहा है तथा नलके शोपीस बनकर रह गए हैं।

गुसाए लोगों पुष्पा देवी, तारा देवी, कुसुम लता, तृप्ता देवी, सरोज, उर्मिला, संतोष, अनु, माया, दर्शना, पुष्पा, सुनीता, रेखा, जगरूप, ओंकार सिंह, सुरेश कुमार, विजय, दीना नाथ, खुशविन्दर सिंह सुरेंद्र कुमार ,सुभाष चंद, जगदीश चंद, सहित करीब डेढ़ सौ लोगों ने आज जल शक्ति विभाग ज्वाली के परिसर में जाकर धरना प्रदर्शन किया इससे पहले गांव वासियों ने एसडीएम ज्वाली विचित्र सिंह के ऑफिस में जाकर उनको इस समस्या बारे ज्ञापन सौंपा।

गांववासियों ने कहा कि 10 या 15दिन के बाद पानी की सप्लाई आती है तथा उसमें भी पानी का प्रेशर कम होने के कारण एक या दो बाल्टी ही भर पाते हैं। गांववासियों ने बताया कि हमारे घरों में पीने के पानी वाली व टॉयलेट वाली टैंकियां खाली पड़ी हैं। खाना बनाने, नहाने, कपड़े धोने व पशुओं को पिलाने के लिए पानी नहीं है। टॉयलेट की टंकियों में पानी न होने के कारण हाथ धोने को पानी नहीं मिलता है। गांववासियों ने कहा कि दूरदराज से सिर पर धड़े उठाकर पानी ला रहे हैं।

गांववासियों ने कहा कि जल शक्ति विभाग कोटला के सहायक अभियंता को समस्या बारे कई बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई हल नहीं हुआ है। गांववासियों ने कहा कि अगर जल शक्ति विभाग ने दो दिन के भीतर पानी की समस्या का हल नहीं किया तो खाली वर्तन लेकर विभागीय कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

लोगों का कहना है कि चुनावों के समय नेता लोग वोट लेने के लिए बड़े-बड़े वादे करते हैं और वोट मांगने आ जाते हैं और उसके बाद गांव स्तर के लोगों को भाजपा- कांग्रेस का वर्कर वताकर पानी पर राजनीति करते हैं।  

लोगों का कहना कि इस बारे कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार को भी अवगत करवाया लेकिन वह भी आनाकानी ही करते नजर आते हैं और हमारी समस्या का आज तक हल नहीं हुआ उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा। 

वही इस संबंध में जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा ने कहा कि हमारे पास ग्राम पंचायत कोठीवंडा के अधीन आधा दर्जन गांव के करीब डेढ़ सौ लोग पानी की समस्या को लेकर आए थे उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पानी की समस्या का हल किया जाएगा

वहीं एसडीएम ज्वाली विचित्र सिंह ने कहा कि हमारे पास कोठीवंडा पंचायत के आधा दर्जन गांवों के लोग पानी की समस्या को लेकर आए थे और मैंने तुरंत अधिशासी अभियंता ज्वाली को निर्देश दिए की समस्या का हल शीघ्र किया जाए और इन्हें पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं