पबाड़ा में कटे हुए पेड़ की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ती की हुई मौत, - Smachar

Header Ads

Breaking News

पबाड़ा में कटे हुए पेड़ की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ती की हुई मौत,

 पबाड़ा में कटे हुए पेड़ की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ती की हुई मौत,

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत बरुणा के गाँब पबाड़ा में एक कटे हुए पेड़ की चपेट में आने कारण एक ब्यक्ति की मौत हो गई है ।

वहीं पुलिस ने भी शव को क़ब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिबिल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है ।

मिली जानकारी अनुसार युद्धबीर सिंह उर्फ सोनू करीब 40 वर्षीय पुत्र बाबू राम निबासी बडियाली अपने साथियों के साथ पँचायत बरुणा के गाँब पबाड़ा में पेड़ कटान का कार्य कर रहा था ।

शुक्रबार सुबह करीब दस बजे उंन्होने एक पेड़ को नीचे से काट दिया जबकि ऊपर से झाड़ियों से लिपटा होने कारण कटे हुए पेड़ का बड़ा हिस्सा युद्धबीर के ऊपर गिर गया ।

जिस कारण बो गम्भीर घायल हो गया ।

जिसे तुरन्त सिबिल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।

मृतक अपने पीछे पत्नी ब एक लड़का छोड़ गया है । 

पँचायत प्रधान जगरूप सिंह ने बताया गरीब परिवार से सबन्ध रखता था ।

उंन्होने ब अन्य लोगों ने शासन ब प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद को गुहार लगाई है ।वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया अस्पताल की तरफ से मिली सूचना पर अस्पताल जाकर मृतक के साथियों के व्यान दर्ज कर शब को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिबिल अस्पताल नूरपुर भेज दिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं