गोद भराई रस्म की साथ हुआ पोषण पखवाड़ा 2024 का समापन l - Smachar

Header Ads

Breaking News

गोद भराई रस्म की साथ हुआ पोषण पखवाड़ा 2024 का समापन l

 गोद भराई रस्म की साथ हुआ पोषण पखवाड़ा 2024 का समापन 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार के दिशानिर्देश और मार्गदर्शन में कुपोषण के खात्मे को लेकर आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा किया गया लोगो को जागरूक l

आज जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा 2024 का समापन गर्भवती महिलाओ की गोद भराई के साथ किया गया और उन्हें जीवन में संतुलित अहार को प्रयोग बारे जानकारी दी l जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 हजार दिनों के महत्व को आयुष विभाग से.।. विस्तृत जानकारी दी l इस दौरान उपस्थित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पोषण के पांच सूत्र पर विकास शर्मा जिला समन्वयक पोषण अभियान द्वारा प्रकाश डाला गया पिरामल फाउंडेशन से व्यगतिगत स्वच्छता तथा अपने आस पास उपलब्ध होने बाले पोषक व्यंजन के फायदों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया की जांच की गई और महिलाओ को एनीमिया में सुधार हेतु बहुमूल्य सुझाव दिए गए l पोषण पखवाड़ा में 9 मार्च से 23 मार्च तक अन्य संबधित विभागों के सहयोग से आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण के दौरान स्तनपान के महत्व. पोषण सपथ, जागरूकता रैली, संतुलित अहार के व्यंजनों की प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो को जागरूक किया l इस दौरान की जाने बाली सभी गतिविधियों को पोषण अभियान के जनआंदोलन डैस बोर्ड में भी अंकित किया गया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग स्वास्थ्य विभाग,आयुष विभाग,शिक्षा विभाग, पंचायती राज,ग्रामीण विकास विभाग और खाद्य अपूर्ती विभाग द्वारा विशेष रूप से रहा

कोई टिप्पणी नहीं