IIT स्टूडेंट लिया हिरासत में,ISIS में शामिल होने जा रहा - Smachar

Header Ads

Breaking News

IIT स्टूडेंट लिया हिरासत में,ISIS में शामिल होने जा रहा

 IIT स्टूडेंट लिया हिरासत में,ISIS में शामिल होने जा रहा


23 मार्च की शाम असम के कामरुप जिले के हाजो इलाके से हिरासत में लिया गया IIT स्टूडेंट जोकि ISIS में शामिल होने जा रहा था ।असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस मामले की जानकारी देते हुए लिखा,

ISIS के प्रति निष्ठा जताने वाले आईआईटी गुवाहाटी के छात्र को हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ईमेल प्राप्त होने के बाद STF ने इस मामले की जांच शुरू की. यह ईमेल आरोपी छात्र ने भेजा था. जिसमें उसने दावा किया था कि वह ISIS में शामिल होने जा रहा है. ईमेल मिलने के फौरन बाद STF ने IIT-गुवाहाटी के अधिकारियों से संपर्क किया. जहां से उन्हें पता चला कि यह छात्र दोपहर से लापता था और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. इसके बाद STF ने उसकी तलाश शुरु कर दी. और शाम को स्थानीय लोगों की मदद से उसे गुवाहाटी से लगभग 30 किलोमीटर दूर हाजो इलाके से पकड़ लिया गया. STF के मुताबिक आरोपी छात्र बायोटेक्नोलॉजी का चौथे वर्ष का छात्र है. और मूल रूप से दिल्ली के ओखला का रहने वाला है.


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (STF) कल्याण कुमार पाठक के अनुसार शुरूआती पूछताछ के बाद, उसे एसटीएफ ऑफिस लाया गया है. और हम ईमेल के मकसद की जांच कर रहे हैं. छात्र ने कुछ जानकारी दी है, लेकिन हम अभी और कुछ नहीं बता सकते।

उन्होंने आगे बताया कि उसके हॉस्टल के कमरे से ISIS के झंडे जैसा एक काला झंडा और एक इस्लामी स्क्रिप्ट बरामद हुई है. उनके मुताबिक पुलिस जब्त किए गए सामान की जांच कर रही है और अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

IIT-गुवाहाटी के छात्र को हिरासत में लेने से चार दिन पहले ही 20 मार्च को STF ने कथित तौर पर ISIS के इंडिया चीफ हरीश अजमल फारूकी और उसके साथी अनुराग सिंह को गुवाहाटी के धुबरी सेक्टर के धर्मशाला इलाके से गिरफ्तार किया था. इन दोनों आरोपियों को NIA ने वांटेड लिस्ट में डाल रखा था. फारूकी देहरादून के चकराता का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, अनुराग सिंह पानीपत का रहने वाला है. उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है और उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है।

कोई टिप्पणी नहीं