CISCE की तरफ से कक्षा 12वीं के लिए मनोविज्ञान की परीक्षा हुई स्थगित - Smachar

Header Ads

Breaking News

CISCE की तरफ से कक्षा 12वीं के लिए मनोविज्ञान की परीक्षा हुई स्थगित

CISCE की तरफ से कक्षा 12वीं के लिए मनोविज्ञान की परीक्षा हुई स्थगित


बोर्ड ने पेपर खो जाने का हवाला देते हुए इसे स्थगित कर दिया है। बोर्ड की तरफ से परीक्षा की नई तारीख घोषित हो गई है।

आपको बता दें कि CISCE बोर्ड की तरफ से परीक्षा स्थगित करने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 26 फरवरी को बोर्ड की तरफ आईएससी केमिस्ट्री की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अप्रत्याशित परिस्थितियों का हवाला देते हुए इस परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ और अब 27 मार्च को आयोजित होने वाली थी। बोर्ड ने पेपर खो जाने का हवाला देते हुए इसे स्थगित कर दिया। 

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की उप सचिव संगीता भाटिया ने बताया कि परीक्षा केंद्र ने 12वीं कक्षा के मनोविज्ञान प्रश्नपत्र के खो जाने की सूचना दी है। उन्होने कहा कि केंद्रों को जल्द से जल्द प्रश्नपत्र संयोजक को सौंपना चाहिए। बोर्ड की ओर से यह परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।


कोई टिप्पणी नहीं