शिव महाकालेश्वर मंदिर बछड़ी- मसधाण में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शिवमहापुराण कथा शुरू "पंडित मनोहर लाल शर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिव महाकालेश्वर मंदिर बछड़ी- मसधाण में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शिवमहापुराण कथा शुरू "पंडित मनोहर लाल शर्मा

 शिव महाकालेश्वर मंदिर बछड़ी- मसधाण में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शिवमहापुराण कथा शुरू "पंडित मनोहर लाल शर्मा


 घुमारवीं_23 मार्च 2024 ग्राम पंचायत मोरसिंधी के शिव महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार से शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा मंदिर पहुंची, जहां पर श्री शिव महापुराण ग्रंथ को विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिस्थापित किया गया। कथा में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित मनोहर लाल शर्मा प्रवचन कर रहे हैं।

पहले दिन प्रवचन करते हुए पंडित मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा को कोई भी व्यक्ति यदि अनजाने में भी श्रवण करता है तो उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दौरान उन्होंने देवराज ब्राह्मण की कथा सुनाई।

भगवत कथा 23 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी। शिव महाकालेश्वर मंदिर बछड़ी- मसधाण में चल रही शिव महापुराण कथा के समापन पर 31 मार्च को पूर्ण आहुति के साथ एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर शिव महाकालेश्वर मंदिर के समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं