कांता कॉलेज में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांता कॉलेज में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

 कांता कॉलेज में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि


जवाली / लब (दीपक शर्मा):-कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाड़ा में शनिवार को शहीदी दिवस मनाया गया| इस उपलक्ष्य पर कांता कॉलेज की प्रचार्या शिक्षक वर्ग बी. एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु वर्ग शामिल रहे | सर्वप्रथम कांता कॉलेज की प्रचार्या व शिक्षकों द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई| इसके उपरान्त बी. एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं द्वारा शहीदी दिवस पर भाषण देकर छात्रों को प्रेरित किया गया और उनके अमर बलिदान के लिए याद किया गया साथ ही यह संदेश दिया गया की हम भारतीयों को उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए| इसके पश्चात् प्रशिक्षु अध्यापक द्वारा भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव द्वारा किस प्रकार देश को आजाद कारवाने के लिए बलिदान दिया गया था| व किस प्रकार वह तीन आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के तख्ते पर चढ़ गए थे का नाटक द्वारा बड़े ही भावात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया कि किस प्रकार उन्होंने आजादी की राह पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए| अंत में समस्त कांता कॉलेज द्वारा शहीदों को याद करते हुए मौन धारण किया गया|

कोई टिप्पणी नहीं