5600 करोड़ रुपये में बनेगा शिमला - परमाणु रोपवे - Smachar

Header Ads

Breaking News

5600 करोड़ रुपये में बनेगा शिमला - परमाणु रोपवे

5600 करोड़ रुपये में बनेगा शिमला - परमाणु रोपवे

शिमला समाचार

शिमला(ब्यूरो):- टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शिमला से लेकर परवाणू तक बनने जा रहे इस रोप वे में 11 स्टेशन होंगे। इनके नाम तारा देवी (गोयल मोटर्स), तारा देवी मंदिर, शोघी, वाकनाघाट, आईटी सिटी, करोल का टिब्बा, सोलन, बड़ोग, डगशाई छावनी, जाबली और परवाणू।

आपको बताते चलें कि शिमला में यात्रा का समय बचाने और ट्रैफिक से निजात पाने के लिए सरकार ने रोप वे बनाने की योजना बनाई है। शिमला में बनने जा रहा यह रोप वे दुनिया का सबसे लंबी दूरी का होगा । 

आपको ज्ञात ही होगा अब तक दुनिया का सबसे लंबा और ऊंचा केबल कार सिस्टम बोलीविया में है। इसकी लंबाई 33.8 किलोमीटर है। इसमें 11 ऑपरेशनल लाइन हैं। 

चीन में बना तियानमेन माउंटेन रोप वे की लंबाई 7.5 किलोमीटर है। आर्मेनिया में बने रोप वे की लंबाई 5.7 किमी है। 

भारत में भी रोप वे है। यह गुलमर्ग में है। यह भी दुनिया के सबसे ऊंचाई पर बने केबल नेटवर्क में से एक है। इसकी लंबाई 5 किलोमीटर है।

रोपवे की मदद से शिमला और परवाणू के बीच करीब 40 किलोमीटर दूरी को 2 घंटे में कवर किया जा सकेगा। एक बार रोप वे बनकर तैयार हो गया तो इससे न केवल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा बल्कि शिमला का एकमात्र हाइवे जाम जैसी समस्या से राहत भी पाएगा।

इसे बनाने में करीब पांच साल का वक्त लग सकता है, जिसकी कीमत 5600 करोड़ रुपये आ सकती है। राज्य सरकार ने इस योजना को रोप वे और रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को सौंपा है। यह एजेंसी दुनिया भर से प्राइवेट संस्थाओं को प्रोजेक्ट पूरा करने का प्रपोजल भेजेगा। 

चयनित फर्म के पास इसके रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी होगी। इसमें रोप का निर्माण, उसका वित्त, उसको चलाना, उसका रखरखाव, टिकट को बेचना आदि। यह फर्म रोप वे के रास्ते में आने वाली जगहों को लीज पर लेगा।

कोई टिप्पणी नहीं