घृत बाहती चांहग जाति के कल्याण बोर्ड का गठन करे हिमाचल सरकार : चौधरी फाउंडेशन !
घृत बाहती चांहग जाति के कल्याण बोर्ड का गठन करे हिमाचल सरकार : चौधरी फाउंडेशन !
भरमाड़ : राजेश कतनौरिया
चौधरी फाउंडेशन, हिमाचल प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी ने हिमाचल सरकार से कहा कि घृत बाहती चांहग समाज के लोग भी हिमाचल के विभिन्न जिलों में भारी संख्या में निवास करते हैं और भारी संख्या में जाति विरासत के गणमान्य व्यक्तियों का भी उन्होंने जिक्र किया, जिनका योगदान समाज को ऊँचाइयों पर ले जाने में रहा है !
चौधरी फाउंडेशन के अध्यक्ष चौधरी रोबिन कौँडल ने बताया कि कांगड़ा, पाऊंटा साहिब, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर जिलों में घृत बाहती चांहग समाज के लोग बहुसंख्या मे रहते हैं !
चौधरी फाउंडेशन ने सरकार से मांग की है कि अन्य समाजों की तरह घृत बाहती चांहग जाति विरासत का भी प्रतिनिधि बोर्ड बनाए जाएं, ताकि समाज के सभी वर्गों का समान रूप से विकास किया जा सके ! उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान व विकास के लिए सरकार से सहयोग अपेक्षित है और यह समय की आवश्यकता भी है !
उन्होंने कहा कि घृत बाहती चांहग समाज के लोगों के उत्थान व विकास के लिए यदि हिमाचल सरकार बोर्ड का गठन करती है, तो समाज के लोग उसका स्वागत करेंगे !


कोई टिप्पणी नहीं