सनातन धर्म सभा चंबा की बैठक रविवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर कार्यालय परिसर में संपन्न हुई।
सनातन धर्म सभा चंबा की बैठक रविवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर कार्यालय परिसर में संपन्न हुई।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान सुरेश कश्मीरी ने की। बैठक के दौरान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
सुरेश कश्मीरी ने जानकारी दी की जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर 15 अगस्त को दोपहर बाद श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही 16 अगस्त को श्री राधा कृष्ण मंदिर जुलाहकड़ी से भी शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव 16 अगस्त को धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में जन्माष्टमी पर्व पर लक्ष्मी नारायण मंदिर की भव्य सजा के साथ ही माखन मिश्री का प्रसाद वितरित करने पर भी सहमति बनी है। उन्होंने शहरवासियों से जन्माष्टमी पर्व में बढ़चर का हिस्सा लेने का आहवान भी किया है।


कोई टिप्पणी नहीं