टेक्सी यूनियन ने थाना प्रभारी फतेहपुर को ज्ञापन सौंप निजी गाड़ियों पर शिकंजा कसने को की अपील - Smachar

Header Ads

Breaking News

टेक्सी यूनियन ने थाना प्रभारी फतेहपुर को ज्ञापन सौंप निजी गाड़ियों पर शिकंजा कसने को की अपील

 टेक्सी यूनियन ने थाना प्रभारी फतेहपुर को ज्ञापन सौंप निजी गाड़ियों पर शिकंजा कसने को की अपील 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें माँ बगलामुखी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरुवार को थाना प्रभारी फतेहपुर से मिली निजी गाड़ियों पर शिकंजा कसने को अपील की है.

इसी बिषय पर दोपहर बाद करीब तीन बजे जानकारी देते हुए टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया एक तो सरकार द्वारा उन पर भारी भरमक टेक्स लगा दिया है.

दूसरा निजी गाड़ियों बाले सबारियां ढो कर उनकी अजीबिका पर ढाका लगा रहे हैं.

बताया टेक्स के बिरोध में टेक्सी चालक सभी जगह जाकर प्रशासनिक अधिकारीयों को ज्ञापन सोप रहे हैं तो वहीं निजी गाड़ियों द्वारा ढोई जा रही स्वारियों के मुद्दे पर भी सभी पुलिस स्टेशनो में जाकर उन पर शिकंजा कसने की अपील की जा रही है

कहा इतना सब कुछ करने के बाद भी निजी गाड़ियां सबारियां ढोती रही तो मजबूरन उन्हें हर चौक पर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा.

वहीं उन्होने मणिमहेश यात्रा पर निकलने बाले श्रदालुओं से भी अपील की है कि वह सिर्फ टेक्सी के माध्यम से ही मणिमहेश यात्रा पर

कोई टिप्पणी नहीं