राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में आज दिनांक 22 मार्च 2023 को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर वेद प्रकाश पटियाल डीन विज्ञान, डीएसडब्ल्यू एवं परीक्षा नियंत्रक साईं विश्वविद्यालय (लन्ज महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्राचार्य) ने शिरकत की। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के प्राचार्य डॉ विश्वजीत सिंह, डॉ संजय प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लन्ज‌, श्री सुरेन्द्र अत्रि वरिष्ठ आचार्य एवं डॉ सतीश राजकीय महाविद्यालय शाहपुर ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय लन्ज के आचार्य श्री रघुवीर तथा श्री दीप भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। इसके पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश पठानिया ने अतिथियों का स्वागत किया तथा वार्षिक विवरण भी प्रस्तुत किया। इसके बाद अकादमिक , खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लगभग 250 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि महोदय तथा गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि महोदय ने विद्यार्थियों को हर प्रकार की गतिविधि में भाग लेने की प्रेरणा दी। इसके साथ उन्होंने विद्यार्थियों को और भी अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रस्तुति को प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में शाहपुर के आचार्य तथा प्रसिद्ध लोक गायक डॉ सतीश ठाकुर जी ने अपने स्वरों से समा बांधा जिसका सभी विद्यार्थियों तथा अतिथियों ने आनंद लिया। अंत में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री केवल कुमार शर्मा ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया। इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो केवल कुमार शर्मा, प्रो अजय कुमार, प्रो प्रवीर धीमान, प्रो काकू राम, प्रो अनुरागिनी, प्रो नेहा चौधरी, डॉ राजेश, प्रो आशीष, प्रो प्रिया, प्रो युवराज, प्रो रंजीत, प्रो अभिषेक, प्रो प्रिया, प्रो ज्योति तथा पुस्तकालय अध्यक्ष रजनीश चंद मौजूद रहे। कार्यालय से कुलभूषण शर्मा तथा राजेश शर्मा ने भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रंजना जी, ओम राज कुमारी, सुमना, यशपाल तथा सुरिंदर ने भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना सहयोग दिया। महाविद्यालय प्रशासन को तरफ से सभी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं